Uncategorized

सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 85,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी ऑलटाइम हाई के करीब, 140 अंक चढ़कर 26000 पर पहुंचा

सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 85,000 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी ऑलटाइम हाई के करीब, 140 अंक चढ़कर 26000 पर पहुंचा

Last Updated on October 23, 2025 10:33, AM by Khushi Verma

 

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सेंसेक्स आज 23 अक्टूबर को 600 अंक चढ़कर 85,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी है, ये 26,000 के स्तर पर है।

 

आज के कारोबार में आईटी और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.80% और FMCG इंडेक्स 0.50% ऊपर है।

शेयर बाजार में ये तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बाद आई है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देश ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं।

मिंट की एक रिपोर्ट में भी सोर्सेज का हवाला देकर कहा गया था कि ट्रेड डील पर बातचीत एडवांस्ड स्टेज में हैं। टैरिफ 50% से घटकर 15% तक हो सकता है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.39% चढ़कर 3,898 पर और जापान का निक्केई 1.30% गिरकर 48,664 के स्तर पर है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.081% नीचे 25,760 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66% गिरकर 3,888 पर कारोबार कर रहा है।
  • 22 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.71% गिरकर 46,590 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.93%% और S&P 500 0.53% गिरा था।

21 अक्टूबर को FII ने 997 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 21 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 96.72 करोड़ की खरीदारी की। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 607 करोड़ रुपए की नेट बिकवाली की।
  • अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹300.41 करोड़ के शेयर्स खरीदे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹29,922.90 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर 84,426 पर बंद

दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 63 अंक ऊपर 84,426 पर बंद हुआ था। निफ्टी में 25 अंकों की तेजी रही। ये 25,869 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो, मीडिया और आईटी शेयरों में तेजी रही। PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर गिरे।

पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग से अब तक सेंसेक्स 4702 अंक (5.90%) चढ़ा है। वहीं निफ्टी में 1565 अंक (6.44%) का उछाल रहा। 2024 में 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग हुई थी।

तब सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 99 अंक की उछाल रही, ये 24,304 पर बंद हुआ था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top