Last Updated on October 23, 2025 10:31, AM by Khushi Verma
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
राज तिलक की तैयारी के साथ आज भारतीय शेयर बाजार में उत्साह का माहौल देखने को मिल सकता है। अगर गिफ्ट निफ्टी सही पड़ा तो खुलते ही निफ्टी नए शिखर के करीब पहुंचेगा। इस महीने निफ्टी पहले ही 1000 प्वाइंट ऊपर है। अक्टूबर ट्रेंडिंग महीने के लिए जाना जाता है। आज ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली भी आ सकती है, लेकिन ट्रेंड कायम है और बाजार अब बड़ी तेजी में है। अब 27272 नहीं हम 30,000 का टारगेट लेकर चल रहे हैं। अगर एक साल होल्ड करने की हिम्मत है तो 30,000 का टार्गेट रखिये। भारतीय बाजारों ने बहुत कुछ सहा फिर भी नहीं गिरा। इस साल हमारा outperform करने वाला साल होगा। FIIs अभी भी 81% शॉर्ट हैं, सोचिए उनपर क्या बीतेगी। किसी भी FII ने नहीं सोचा होगा कि 1500 प्वाइंट की तेजी 10-12 दिन में आ जाएगा।
बाजार: अगर लॉन्ग हैं तो क्या करें?
अगर कॉल ऑप्शंस के जरिये लॉन्ग हैं तो खुलते है बुक करें और फिर जब ऑप्शन के भाव कम हों तो वापस खरीदें। अगर फ्यूचर्स में हैं तो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगाएं या थोड़ा मुनाफा बुक करें। बड़ गैप अप के बाद पोजिशन ना जोड़ें। मौजूदा पोजिशन को भी आपको मैनेज करना है। अब आपका नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 25,950 पर होगा।
बाजार:रैली मिस की तो क्या करें?
कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आपको अब फैंसी एंट्री नहीं मिलेगी। बड़ा रिवॉर्ड उन्हें मिलेगा जिन्होंने कमजोर बाजार में हिम्मत दिखाई थी, लेकिन आप यहां से भी पैसा बना सकते हैं। बड़ै गैप-अप के बाद 25,850-25,950 तक की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। और थोड़ा लंबा नजरिया रखना होगा। IT, फार्मा और टैरिफ से जुड़े सेक्टर्स पर फोकस करिये। बैंक निफ्टी की जगह अब छोटे बैंकों पर फोकस करिये। हो सकता है कुछ पैसा HDFC, ICICI से निकल कर छोटे बैंको में आए। मगर इस बाजार में गलती से भी शॉर्ट करने की गलती ना करें।
निफ्टी पर स्ट्रैटेजी
निफ्टी पर 26,250-26,300 पर इकलौता रजिस्टेंस( All time high) पर है। 26,300 के ऊपर 26,500 भी संभव है। लेकिन सवाल ये है कि खरीदारी कहां करें?अगर 26,050-26,150 मिले तो खरीदारी करें और 25,950 का एक स्टॉप लॉस लगा लें
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी में अब थोड़ी मुनाफावसूली के बारे में सोचें। HDFC बैंक और ICICI बैंक शायद थोड़ा कम चलें। अब तक हम बैंक निफ्टी पर ज्यादा पॉजिटिव थे। अब हम निफ्टी पर ज्यादा पॉजिटिव हैं। 59,000-59,500 में मुनाफा बुक करें ओर उशके बाद निचले स्तरों पर एंट्री की सोचें।