Last Updated on October 23, 2025 11:49, AM by Khushi Verma
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक आसान और अनुशासित तरीका है। इसमें निवेशक नियमित अंतराल पर एक तय रकम क्रिप्टो में डालते हैं, जैसे कि स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड्स में SIP होता है।
CoinDCX के को-फाउंडर सुमित गुप्ता के मुताबिक, क्रिप्टो SIP में आप एक्सचेंज के जरिए चुनी हुई क्रिप्टोकरेंसी की ऑटोमैटिक खरीद सेट कर सकते हैं। आप तय करते हैं कि कितनी रकम और कितनी बार निवेश करना है। जैसे कि डेली, वीकली, मंथली या तीन महीने में एक बार। आपका पैसा उसी हिसाब से निवेश में चला जाता है।
क्रिप्टो SIP के फायदे़
सुमित गुप्ता के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी में SIP करने के कई फायदे़ हैं। इसके जरिए आप क्रिप्टो मार्केट के उतार-चढ़ाव से कुछ हद तक बच सकते हैं। साथ ही, आपको लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलती है।
रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग: नियमित निवेश से आप कीमत कम होने पर ज्यादा यूनिट्स और कीमत बढ़ने पर कम यूनिट्स खरीदते हैं, जिससे बाजार की उतार-चढ़ाव का असर कम होता है।
अनुशासित निवेश: नियमित निवेश आपको लंबे समय तक वित्तीय लक्ष्य पूरा करने में मदद करता है।
सुलभता: कुछ SIPs में ₹100 से भी निवेश मुमकिन है, जिससे क्रिप्टो अधिक लोगों के लिए आसान हो जाता है।
लचीलापन: आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार निवेश की रकम और समय बदल सकते हैं।
पोर्टफोलियो विविधता: SIP से कई क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं, जिससे जोखिम कम होता है और पोर्टफोलियो संतुलित रहता है।
सुमित गुप्ता के अनुसार, ऑटो-डेबिट जैसी सुविधा निवेश को आसान बनाती है और मैन्युअल निवेश की जरूरत नहीं पड़ती। CoinDCX पर आमतौर पर Bitcoin, Ethereum, Cardano, Polygon और Solana जैसी क्रिप्टोकरेंसी में SIP शुरू किया जा सकता है।
कौन कर रहा है क्रिप्टो में निवेश?
भारत में क्रिप्टो SIP की शुरुआत 2022 में हुई थी और अब यह काफी लोकप्रिय हो गया है। SIP करने वालों की औसत उम्र 34 साल है, जबकि आम क्रिप्टो निवेशकों की औसत उम्र 30 साल है। इसका मतलब यह है कि ज्यादा परिपक्व और लंबी अवधि का सोच रखने वाले लोग SIP को पसंद कर रहे हैं। लोग अब सट्टा या शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की बजाय लंबे समय तक निवेश करने में दिलचस्पी ले रहे हैं।
क्रिप्टो SIP कैसे शुरू करें
- किसी रेगुलेटेड एक्सचेंज का चयन करें।
- भारतीय नियमों के अनुसार KYC पूरी करें।
- निवेश के लिए क्रिप्टोकरेंसी चुनें।
- निवेश रकम, समय और फ्रीक्वेंसी सेट करें।
क्रिप्टो SIP से आप डिजिटल एसेट्स में नियमित निवेश कर सकते हैं। यह तरीका आसान, अनुशासित और जोखिम कम करने वाला है। साथ ही, बाजार की उतार-चढ़ाव में भी मदद करता है।
