Markets

Stock in Focus: टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सेल्स पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रखें नजर

Stock in Focus: टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सेल्स पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on October 22, 2025 7:41, AM by Khushi Verma

Stock in Focus: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को बताया कि उसने नवरात्रि से दिवाली के बीच सिर्फ 30 दिनों में 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33% की जबरदस्त बढ़त है।

SUV और EV ने संभाली रफ्तार

कंपनी के मुताबिक, इस शानदार ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान SUV सेगमेंट का रहा। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की बिक्री में भी मजबूत तेजी देखी गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘नवरात्रि से दिवाली तक के 30 दिनों में हमने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है। यह पिछले साल की तुलना में 33% की मजबूत वृद्धि है।’

उन्होंने बताया कि कंपनी की SUV रेंज इस ग्रोथ की अगुवाई कर रही है। Nexon ने 38,000 से ज्यादा रिटेल दर्ज किए, जो सालाना आधार पर 73% की बढ़त है। वहीं Punch की 32,000 यूनिट्स बिकीं, जो 29% की सालाना ग्रोथ दिखाती है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री भी मजबूत रही। इस दौरान 10,000 से ज्यादा EVs की डिलीवरी हुई, जो 37% की बढ़त है।

त्योहारी सीजन ने दिया ग्रोथ को नया मोड़

शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘हमारी पूरी कार और SUV पोर्टफोलियो ने इस उछाल को और मजबूती दी है। त्योहारों के दौरान यह शानदार प्रदर्शन मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी हिस्से के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करता है।’

उन्होंने बताया कि कंपनी अब नए लॉन्च की तैयारी में है और ग्राहकों का उत्साह आने वाले महीनों में भी बरकरार रहने की उम्मीद है।

Tata Motors के शेयरों का हाल

टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को दिवाली की खास मुहूर्त ट्रेडिंग पर 0.28% की बढ़त के साथ 400.85 रुपये पर बंद हुए। यह डिमर्जर के बाद का प्राइस है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कारोबार को अलग-अलग करने (डिमर्जर) की योजना को मंजूरी दी है।

डिमर्जर के बाद पैसेंजर व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बिजनेस एक कंपनी में रहेगा। वहीं, कमर्शियल व्हीकल्स और संबंधित फाइनेंसिंग ऑपरेशंस दूसरी इकाई के तहत आएंगे। एक्सपर्ट का मानना है कि यह कदम टाटा मोटर्स की वैल्यू अनलॉक करने और EV सेगमेंट में उसकी ग्रोथ को तेज करने में मदद करेग

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top