Your Money

Income Tax Portal 2025: अब ITR फाइल करने के बाद जान सकेंगे फाइल की स्टेटस, जल्द होंगे नए बदलाव

Income Tax Portal 2025: अब ITR फाइल करने के बाद जान सकेंगे फाइल की स्टेटस, जल्द होंगे नए बदलाव

Last Updated on October 22, 2025 7:42, AM by Khushi Verma

Income Tax Return 2025: अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। इनकम टैक्स विभाग ने अपने ई-फाइलिंग पोर्टल में नया फीचर शामिल किया है, जिससे अब टैक्सपेयर्स अपनी फाइल का स्टेटस सीधे देख पाएंगे। इसका मतलब है कि आप जान सकेंगे कि आपकी फाइल असेसिंग अफसर तक कब पहुंची और कब देखी गई।

ई-फाइलिंग पोर्टल में नया बदलाव

इस नए फीचर के जरिए टैक्सपेयर्स अपनी ITR फाइल की प्रगति ट्रैक कर सकते हैं। इससे आपको पता लगेगा कि आपकी फाइल अभी तक ऑफिसर ने देखी है या नहीं। इस प्रोसेस में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। केवल फाइल करने वाला टैक्सपेयर्स ही अपनी फाइल के स्टेटस को देख पाएंगे।

टैक्सपेयर्स को क्या फायदा होगा

इस बदलाव से टैक्सपेयर्सओं को कई फायदे होंगे। उन्हें तुरंत पता चलेगा कि उनकी रिटर्न फाइल पर काम कब शुरू हुआ। अधिकारी अब समय पर फाइल निपटाने के लिए जवाबदेह होंगे। डिजिटल रिकॉर्ड होने से देरी या विवाद होने की स्थिति में मामला आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

कब होगा लागू?

इनकम टैक्स के नए फीचर को नोटिफिकेशन साल के अंत तक जारी करेगा। इसके बाद फाइनेंशियल ईयर 2026-27 की शुरुआत में यह सुविधा लागू हो जाएगी। यानी अगले साल ITR फाइल करने वाले इस नए फीचर का फायदा उठा सकेंगे।

इनकम टैक्स नियमों में बदलाव

साथ ही विभाग ने इनकम टैक्स कानून में भी बदलाव की तैयारी की है। अब तक लगभग 500 से ज्यादा नियम थे, जबकि नए ढांचे में इन नियमों की संख्या घटकर लगभग 400 की जाएगी। इसका उद्देश्य टैक्सपेयर्सओं के लिए प्रक्रिया को प्रोसेस को आसन बनाना और परेशानियों को कम करना है। इस नए पोर्टल फीचर और नियमों के बदलाव से टैक्सपेयर्स अपनी ITR फाइल के स्टेटस को आसानी से देख पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top