Markets

Asian Market View: ट्रंप की इस हां-ना से एशियाई मार्केट में कोहराम, ऐसा है हाल

Asian Market View: ट्रंप की इस हां-ना से एशियाई मार्केट में कोहराम, ऐसा है हाल

Last Updated on October 22, 2025 15:00, PM by Khushi Verma

Asian Market View: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को लेकर बाजार में काफी पॉजिटिव माहौल बना था कि इससे दोनों देशों के बीच कारोबारी तनाव हल्का होगा। हालांकि अब ट्रंप ने इस मुलाकात को लेकर ही अनिश्चितता जताई तो चीन के मार्केट धड़ाम हो गए। सिर्फ यही नहीं अमेरिकी मार्केट में टेक शेयरों की बिकवाली ने एशिया के अधिकतर बाजारों में कोहराम मचा दिया। वहीं भारतीय मार्केट की बात करें तो आज दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर छुट्टी है लेकिन गिफ्ट निफ्टी 1% से अधिक उछलकर 26250 के पार पहुंच गया।

क्या चल रहा अमेरिका और चीन के बीच?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस महीने के आखिरी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर अनिश्चितता जताई। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के लिए आयोजित लंच के दौरान उन्होंने कहा कि शायद चीन के राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात न हो। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा कि चीन के साथ बातचीत अच्छी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह दो हफ्ते में दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं, जहां कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि ट्रंप कुछ दिनों में जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा इन देशों के साथ टैरिफ रेट को कम करने के लिए हुई डील के हिस्से के तौर पर निवेश की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए होगी।

कैसा है एशियाई मार्केट्स का हाल?

अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी आई और कच्चे तेल के भाव प्रति बैरल $1 बढ़ गया। बेंचमार्क यूएस क्रूड ऑयल 98 सेंट उछलकर प्रति बैरल $58.22 पर पहुंच गया तो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड $1 बढ़कर प्रति बैरल $62.32 पर पहुंच गया। इनका असर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर पड़ा। चीन के मार्केट की बात करें तो जिनपिंग से मुलाकात को लेकर ट्रंप की अनिश्चितता वाले बयान पर शंघाई कंपोजिट फिसल गया लेकिन इसमें गिरावट मामूली ही है। वहीं हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग करीब 1% टूट गया। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225, ताइवान का ताइवान वेटेड, और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट भी रेड जोन में है और 1% तक टूट गए। वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी और थाईलैंड के सेट कंपोजिट में 1% से अधिक तेजी है।

एशिया के बाहर बात करें तो अमेरिकी स्टॉक मार्केट में टैक हैवी इंडेक्स नास्डाक रेड जोन में है तो ऑस्ट्रेलिया में एसएंडपी/एएसएक्स 200 में करीब 1% की गिरावट आई। यूरोप में जर्मनी का डीएएक्स और फ्रांस का सीएसी भी तगड़ी बिकवाली से जूझ रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top