Your Money

4 साल में 20 लाख से बनाए 1 करोड़! कपल ने बताया कैसे किया इन्वेस्ट और बनाया बड़ा फंड

4 साल में 20 लाख से बनाए 1 करोड़! कपल ने बताया कैसे किया इन्वेस्ट और बनाया बड़ा फंड

Last Updated on October 22, 2025 0:39, AM by Pawan

अगर आप सोचते हैं कि करोड़पति बनने के लिए बहुत बड़ी कमाई जरूरी है, तो इस कपल की कहानी आपका नजरिया बदल देगी। 29 साल के पति और 31 साल की पत्नी ने सिर्फ 4 साल में 20 लाख रुपये को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिखाया। उन्होंने ये कारनामा बिना किसी बड़े बिजनेस, भारी सैलरी या रिस्क वाले निवेश के किया है। उन्होंने अपनी यह सफलता की कहानी Reddit पर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह कपल साल 2021 में 20 लाख रुपये की शुरुआती कैपिटल के साथ अपनी फाइनेंशियल जर्नी की शुरूआत की थी। उन्होंने अपनी समझदारी, अनुशासन और सेविंग की आदत से साल 2025 तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बना ली।

कमाई से ज्यादा खर्च पर नियंत्रण

 

कपल का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में कमाई पर नहीं, बल्कि खर्च को नियंत्रित करने पर ध्यान दिया। उनके सालाना खर्च सिर्फ 6 लाख रुपये थे, जबकि वे आरामदायक जीवन जीते थे। वे हर साल 2-3 घरेलू यात्राएं और 1 अंतरराष्ट्रीय यात्रा करते थे।

2024 में जब उनके घर बच्चे का जन्म हुआ, तब भी उन्होंने खर्च को 14 लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होने दिया। यानी बढ़ते खर्चों के बावजूद उन्होंने अपनी आर्थिक योजना को बिगड़ने नहीं दिया। उनका मानना है कि खुशी महंगे खर्चों से नहीं, बल्कि समझदारी से जीने से मिलती है।

स्मार्ट इन्वेस्टमेंट

यह कपल हर महीने 2.6 लाख रुपये से 2.8 लाख रुपये तक कमाता है। उनके पास कोई EMI नहीं है, न ही कोई बड़ा कर्ज। वे किराए के घर में रहते हैं, जिसका सालाना किराया सिर्फ 3 लाख रुपये है। उन्होंने एक साधारण कार खरीदी है और दिखावे से दूर रहते हैं।

उनके पास सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस और 1.5 करोड़ रुपये का जीवन इंश्योरेंस कवरेज भी है। कपल के मुताबिक, उन्होंने किसी भी पुश्तैनी संपत्ति को अपनी नेटवर्थ में शामिल नहीं किया है।

ऐसे बढ़ाई संपत्ति – निवेश की पूरी योजना

इस कपल ने अपनी कमाई को कई निवेश विकल्पों में बांटा

41 लाख रुपये म्यूचुअल फंड, शेयर और ETF में

17 लाख रुपये PPF और अन्य सुरक्षित डेट इंस्ट्रूमेंट्स में

14.8 लाख रुपये NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में

6.6 लाख रुपये EPF में

6.5 लाख रुपये सोना और चांदी में

7–8 लाख रुपये लिक्विड सेविंग्स में

8–10 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट और दोस्तों को दिए लोन में

कुल मिलाकर उन्होंने अपनी सेविंग और निवेश को इस तरह संतुलित रखा कि न तो जोखिम बहुत ज्यादा रहा और न ही रिटर्न बहुत कम मिला।

कपल का लक्ष्य था आर्थिक स्वतंत्रता और जल्दी रिटायरमेंट (Financial Independence, Retire Early – FIRE) हासिल करना। उन्होंने जनवरी 2026 तक 1 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया था, लेकिन सितंबर 2025 में ही यह पूरा कर लिया।

सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी ने उनके पोर्टफोलियो को और मजबूत बना दिया। अब वे अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को 45% से बढ़ाकर 60% कर रहे हैं और हर 3-4 महीने में निवेश की समीक्षा करते हैं। उनकी यह कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो आर्थिक आजादी का सपना देखते हैं। बिना ज्यादा कमाई के भी सही योजना, समझदारी से खर्च और लगातार निवेश के जरिए करोड़ों रुपये कमाना मुमकिन है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top