Last Updated on October 22, 2025 7:41, AM by Khushi Verma
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 63 अंक ऊपर 84,426 पर बंद हुआ। पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग से अब तक सेंसेक्स 4702 अंक (5.90%) चढ़ा है। वहीं निफ्टी में 1565 अंक (6.44%) का उछाल रहा।
वहीं, टाटा ट्रस्ट ने वेणु श्रीनिवासन को आजीवन ट्रस्टी के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (SDTT) और सर रतन टाटा ट्रस्ट (SRTT) के ट्रस्टियो ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। श्रीनिवासन का कार्यकाल 23 अक्टूबर को खत्म हो रहा था।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में कल तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर 84,426 पर बंद: निफ्टी भी 25 अंक की तेजी रही; बीते एक साल में बाजार 6% चढ़ा

दिवाली के मौके पर आज यानी, 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 63 अंक ऊपर 84,426 पर बंद हुआ। निफ्टी में 25 अंकों की तेजी रही। ये 25,869 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो, मीडिया और आईटी शेयरों में तेजी रही। PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर गिरे।
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग से अब तक सेंसेक्स 4702 अंक (5.90%) चढ़ा है। वहीं निफ्टी में 1565 अंक (6.44%) का उछाल रहा। 2024 में 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग हुई थी। तब सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 99 अंक की उछाल रही, ये 24,304 पर बंद हुआ था।
2. फेस्टिवल-फोटोज से स्टोरेज फुल: फोन हैंग होने और डेटा लॉस का खतरा, जानें स्पेस खाली करने के तरीके

फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन फोटोज, वीडियोज और शॉपिंग एप्स से भर जाता है। स्टोरेज फुल होने से फोन स्लो हो जाता है, एप्स क्रैश करते हैं, बैटरी जल्दी खत्म होती है और नई फाइल्स सेव नहीं हो पातीं। यहां तक कि डेटा लॉस होने का खतरा रहता है।
अगर आपको भी इन परेशानियों से बचना है तो कुछ आसान टिप्स फॉलो कर आप फोन को क्लीन और फास्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही बैटरी लाइफ भी बढ़ा सकते हैं। चलिए इन ग्राफिक्स की मदद से डिटेल में जानते हैं…
3. टाटा ट्रस्ट में विवाद के बीच श्रीनिवासन लाइफटाइम ट्रस्टी नियुक्त: 23 अक्टूबर को समाप्त हो रहा था कार्यकाल, जानें कौन हैं श्रीनिवासन

टाटा ट्रस्ट ने वेणु श्रीनिवासन को आजीवन ट्रस्टी के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (SDTT) और सर रतन टाटा ट्रस्ट (SRTT) के ट्रस्टियो ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। श्रीनिवासन का कार्यकाल 23 अक्टूबर को खत्म हो रहा था।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब टाटा से जुड़े संगठनों के भीतर काफी खींचतान चल रही है और ग्रुप दो हिस्सों में बंटा हुआ दिख रहा है। इसमें एक पक्ष नोएल टाटा के साथ और दूसरा पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को फॉलो करने वाले लोगों के साथ है।
4. ओप्पो फाइंड X9 सीरीज 28 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होगी: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर, 200MP कैमरा के साथ 7500mAh बैटरी

टेक कंपनी ओप्पो अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 28 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसमें फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो मॉडल उतारे जाएंगे। ब्रांड ने हाल ही में इन फोन्स को होम मार्केट चीन में लॉन्च किया था। ये फोन्स डायमेंसिटी 9500 चिपसेट और प्रीमियम 6.59 इंच डिस्प्ले के साथ आएंगे।
इसके अलावा फाइंड X9 में 50MP कैमरा सेटअप और 7025mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फाइंड X9 प्रो मॉडल में 200MP कैमरा सेटअप और 7500mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। भारत में इनका मुकाबला, वीवो X300, वनप्लस 13 और शाओमी 17 जैसे फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोंस से होगा।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शेयर बाजार में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग हुई, हालांकि सर्राफा बाजार कल बंद था तो 21 अक्टूबर के सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…




