Markets

नए सवंत में बैंक निफ्टी का अपट्रेड रहेगा जारी, अगले 3-6 महीने में मार्केट लगा सकता है नया हाई

नए सवंत में बैंक निफ्टी का अपट्रेड रहेगा जारी, अगले 3-6 महीने में मार्केट लगा सकता है नया हाई

Last Updated on October 22, 2025 15:01, PM by Khushi Verma

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर & CIO, गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार में एक पॉजिटिव वेल्थ इफेक्ट देखने को मिल रहा है। जीएसटी की दरों में कटौती से इनकम इफेक्ट देखने को मिला, जिसके चलते कहीं ना कहीं कंजम्पशन में बूस्ट नजर आया है। धनतेरस पर टू-व्हीलर गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली है। यहीं वजह है कि आगे हमें कंजम्पशन नंबर्स सरप्राइस देते नजर आ सकते है । जिसके चलते पोर्टफोलियो में कंजम्पशन शेयरों का वेटेज बढ़ाना चाहिए।

वहीं न्यू एज बिजनेस में भी अच्छी तेजी की संभावनाएं नजर आ रहे है क्योंकि मित्रा, जोमैटो, स्विगी, अर्बन जैसी कंपनियों ने प्लेटफॉर्म चार्जेज में 15-25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। ये सभी कंपनियां ऑपरेटिंग लेवरेज देख रही है और कस्टमर भी प्रीमियम देने को तैयार है। ऐसे में मेरा मानना है कि न्यू एज बिजनेस जो कंजम्पशन ओरिएंटेडेड है, वहां पर फोकस बढ़ रहा है।

इन सेक्टर में आगे दिखेगी तेजी 

वहीं दूसरी तरफ ऑटो और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी बेहतर परफॉर्म करते नजर आ रहे है। एमएंडएम के नतीजे देखें तो कंपनी का टैक्टर में मार्केट शेयर बढ़ा है। लिहाजा गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बहुत समय बाद कंजम्पशन में ट्रेड नजर आ रहा है। लिहाजा न्यू एज बिजनेस, ऑटो, कंजम्पशन, कंज्यूमर ड्यूरेबल, अप्लायंसेज में ओवरवेट नजरिया बना हुआ है। अगले 3-6 महीने में मार्केट एक नया हाई बनाता दिख सकता है।

नए सवंत में बैंक निफ्टी का अपट्रेड रहेगा जारी

गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि नए सवंत में बैंक निफ्टी अपने अपट्रेड को जारी रख सकता है। अब तक आए बैंकों के नतीजों को देखें तो नेट इंटरेस्ट मार्जिन मजबूत रही है। आईसीआईसीआई का भी मेरा मानना है कि बैंकिंग में डी-रेगुलेशन हो रहा है। नए इन्वेस्टर्स आ रहे है। मिड टियर 2 बैकों में वैल्यूएशन कंफर्ट नजर आ रहा है। बैंक सेक्टर में फेडरल बैंक का शेयर पसंद आ रहा है। बैंक का CASA रेश्यो में बढ़त देखने को मिली। वहीं यील्ड में भी सुधार देखने को मिल रहा है। बैंक शेयरो को अपने पोर्टफोलियों में रखा जा सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top