Markets

Stocks to Watch on Muhurat Trading: एक घंटे के कारोबार के लिए करें तैयारी, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch on Muhurat Trading: एक घंटे के कारोबार के लिए करें तैयारी, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated on October 21, 2025 11:45, AM by Khushi Verma

Stocks to Watch on Muhurat Trading: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग की ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज महज एक घंटे के लिए ही मार्केट खुला रहेगा तो तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी दिवाली के दिन मार्केट में अच्छी-खासी रौनक दिखी थी। दिन के आखिरी में सेंसेक्स (Sensex) 84363.37 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 25843.15 पर बंद हुआ था और दोनों में करीब आधे फीसदी की तेजी आई थी। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग, जूलियन एग्रो इंफ्राटेक और नेट्रिपल्स सॉफ्टवेयर आज सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगे

 

22 अक्टूबर को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, और गैम्को कल यानी 22 अक्टूबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Geojit Financial Services Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59.1% गिरकर ₹23.5 करोड़ और रेवेन्यू 22.3% टूटकर ₹169.8 करोड़ पर आ गया।

भारतीय स्टेट बैंक ने 6.93% के कूपन रेट पर ₹1 करोड़ की फेस वैल्यू वाले डिबेंचर्स के रूप में नॉन-कंवर्टिबल टियर 2 बॉन्ड जारी करके ₹7,500 करोड़ जुटाए हैं।

National Securities Depository Ltd (NSDL)

सेबी ने एनएसडीएल की हाई-पावर्ड एडवायजरी कमेटी (HPAC) की रिवाइज्ड सेटलमेंट टर्म्स को मान लिया है। इसके बाद अब सेबी ने कंपनी को अगर कोई नॉन-मॉनीटरी टर्म्स हैं तो इसके लिए 30 दिनों के भीतर ₹15.57 करोड़ का सेटलमेंट के रूप में जमा करने को कहा है। यह सेटलमेंट वित्त वर्ष 2024 में सेबी की जांच में सामने आई कुछ नॉन-कंप्लॉयंस को लेकर है।

आरबीआई ने नीरज गंभीर को एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में 20 अक्टूबर से तीन साल के लिए नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है।

मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी ने अदाणी रियल्टी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में मुंबई के भायखला (Byculla) में एक मोंटे साउथ कमर्शियल का ऐलान किया। यह प्रोजेक्ट 12 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसकी अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) ₹3400 करोड़ है।

मनाली पेट्रोकेमिकल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरियल विदेशी सहायक कंपनी एएमकेम एसजी ने नोटडोम, यूके में अपनी पूरी हिस्सेदारी की प्रस्तावित बिक्री के लिए सीओआईएम एसपीए-चिमिका ऑर्गेनिका इंडस्ट्रियल मिलानीज के साथ एक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है। नोटडोम भी मनाली पेट्रोकेमिकल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरियल स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है।

Unimech Aerospace and Manufacturing

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने बेंगलुरु में दो नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज- प्रिसिजन इंजीनियरिंग फैसिलिटी (यूनिट 3) और फैब्रिकेशन फैसिलिटी (यूनिट 4) चालू की हैं।

प्रिसिजन वायर्स इंडिया के बोर्ड ने नॉन-प्रमोटर ग्रुप में वारंट्स के कंवर्जन पर ₹151 के भाव पर ₹41.78 करोड़ 27.67 लाख इक्विटी शेयर एलॉट करने की मंजूरी दे दी है। यह कंवर्जन ₹31.33 करोड़ की बकाया राशि मिलने के बाद किया गया जो वारंट के इश्यू प्राइस का 75% है।

बल्क डील्स

बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने आरबीएल बैंक में ₹317.85 के भाव पर 1.9% हिस्सेदारी यानी (1.18 करोड़ इक्विटी शेयर) ₹377.35 करोड़ में खरीदी है।

मैटियस ने एरियन इन्वेस्टमेंट से ब्लिस जीवीएस फार्मा के 26 लाख शेयर ₹150.6 के भाव पर ₹39.15 करोड़ में खरीदा है। सितंबर 2025 तक एरियन इन्वेस्टमेंट के पास ब्लिस जीवीएस फार्मा में 7.43% हिस्सेदारी (78.53 लाख शेयर) थी।

इनफिनिटी एसेट एडवाइजर्स ने डीसीबी बैंक के 16.54 लाख शेयर (0.52% हिस्सेदारी के बराबर) ₹145.18 के भाव पर ₹24.01 करोड़ में बेचा है।

आदित्य कुमार हलवासिया ने साउथ इंडियन बैंक के 2.01 करोड़ शेयर (0.76% हिस्सेदारी के बराबर) ₹35.24 के भाव पर ₹70.83 करोड़ में खरीदा है।

इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड ने एलटी एलिवेटर के 1.44 लाख शेयर (0.75% हिस्सेदारी के बराबर) ₹134.08 की दर से ₹1.93 करोड़ में बेचा है। सितंबर 2025 तक इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड के पास एलटी एलिवेटर के 2.88 लाख शेयर (1.5% हिस्सेदारी के बराबर) थे।

आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं आरबीएल बैंक एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top