Last Updated on October 21, 2025 17:55, PM by Khushi Verma
Share Market Holiday: साल 2025 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कुल 14 आधिकारिक छुट्टियां हैं। शेयर मार्केट की छुट्टी शनिवार-रविवार को भी होती है। आज मंगलवार 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। इस बार देश में दिवाली सोमवार 20 अक्टूबर को मनाई गई लेकिन शेयर बाजार आज 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। इसके अलावा कल शेयर बाजार बुधवार 22 अक्टूबर को भी बंद रहने वाला है। बुधवार को पूरे देश में गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, शेयर बाजार गोवर्धन पूजा की जगह बलिप्रतिपदा के कारण कल बंद रहने वाला है।
मुहूर्त ट्रेडिंग हिंदू नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक होती है और निवेशकों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। यह हर साल दिवाली के दिन आयोजित होती है। इस बार यह ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक हुई। प्री-ओपन सेशन 1:30 बजे से शुरू हुआ।
कल बंद रहेगा शेयर बाजार
2025 की शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट
महाशिवरात्रि – 26 फरवरी
होली – 14 मार्च
ईद-उल-फितर – 31 मार्च
महावीर जयंती – 10 अप्रैल
अम्बेडकर जयंती – 14 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
महाराष्ट्र दिवस – 1 मई
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त
गांधी जयंती/दशहरा – 2 अक्टूबर
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग – 21 अक्टूबर
बालिप्रतिपदा – 22 अक्टूबर
गुरु नानक जयंती – 5 नवंबर
क्रिसमस डे – 25 दिसंबर
ये सभी छुट्टियां BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों के इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट्स पर लागू रहेंगे।
