Last Updated on October 21, 2025 9:53, AM by Khushi Verma
Muhurat trading 2025 Timing: 20 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया। हर साल दिवाली के मौके पर स्टॉक मार्केट छुट्टी तो रहती है लेकिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम पर कारोबार होता है। इस बार यह ट्रेडिंग दिवाली के अगले दिन यानी आज 21 अक्टूबर को है। एक और अहम बदलाव ये है कि आमतौर पर दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को होती है, लेकिन इस साल यह दोपहर में रखी गई है। NSE और BSE पर 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे की है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। इसके 21 अक्टूबर को होने की एक वजह ये बताई जा रही है कि कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर अब आज 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग की नई टाइमिंग इसी तिथि के अनुरूप है।
एक बार पहले भी दोपहर में थी मुहूर्त ट्रेडिंग
इससे पहले भी साल 2012 में एक बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच रखा गया था। उस वक्त भी यह शुभ समय को देखते हुए था। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज के एक अधिकारी का कहना है, “मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र को अंतिम रूप देने से पहले सिर्फ ब्रोकरों के अनुरोध पर ही नहीं, बल्कि शुभ मुहूर्त की टाइमिंग पर भी विचार किया गया। इस साल शुभ मुहूर्त दोपहर या रात 11 बजे का था। एक्सचेंजों के बीच विचार-विमर्श के बाद दोपहर का समय तय किया गया।” यह पूछे जाने पर कि क्या यह हर साल की सुविधा हो सकती है, अधिकारी ने कहा, “अगर सभी मार्केट पार्टिसिपेंट्स सहमत हों तो इस पर विचार किया जा सकता है।”
अब तक कैसी रही है मुहूर्त ट्रेडिंग को बाजार की चाल?
पिछले 10 साल के इतिहास को देखें तो बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 मुहूर्त टेडिंग पर 8 बार बढ़ा है और केवल 2 बार गिरा है। 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ था।
पिछले 10 सालों में दिवाली स्पेशल सेशन पर सेंसेक्स भी सिर्फ 2 बार 2016 और 2017 में निगेटिव जोन में बंद हुआ। 2017 के बाद से यह लगातार ग्रीन जोन में बंद हो रहा है। सबसे बेहतर परफॉरमेंस वर्ष 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रही।
इस बार कैसी है स्थिति?
वैश्विक बाजारों से मुहूर्त ट्रेडिंग पर इस बार भी घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार रौनक के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.35% की तेजी के साथ 26 हजार के पार चला गया है। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1-1% से अधिक उछल गया है तो हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग सैंग भी 2% से अधिक ऊपर चढ़ गया है। चीन का शंघाई कंपोजिट और ताइवान का ताइवान वेटेड भी करीब 1-1% मजबूत हुआ है। अमेरिकी मार्केट की बात करें तो नास्डाक और एसएंडपी 500 भी 1-1% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए तो यूरोपीय मार्केट में भी शानदार रौनक दिखी।
