Last Updated on October 21, 2025 7:39, AM by Khushi Verma
Midwest IPO Subscription: नेचुरल स्टोन्स का बिजनेस करने वाली मिडवेस्ट के ₹451.00 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। ओवरऑल यह 92 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। अब इसके शेयरों का आज 20 अक्टूबर को अलॉटमेंट फाइनल हो गया जिसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। फिर इसके बाद अब 24 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं लेकिन GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) काफी नीचे आ चुकी है। आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन जीएमपी ₹175.5 यानी 16.48% थी और अब यह ₹105 यानी 9.86% पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं।
BSE की साइट पर ऐसे करें चेक
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।
इश्यू टाइप ‘Equity’ चुनें। इश्यू नाम Midwest चुनें।
एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
फिर I’m not a robot पर क्लिक करें।
सर्च पर क्लिक करें।
शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।
रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक
https://ipostatus.kfintech.com/, लिंक पर क्लिक करें।
सेलेक्ट आईपीओ पर क्लिक करके Midwest चुनें।
एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।
सबमिट करें।
शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।
Midwest IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
मिडवेस्ट का ₹451.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 अक्टूबर तक खुला था। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹1014-₹1065 था लेकिन एंप्लॉयीज के लिए हर शेयर पर ₹101 का डिस्काउंट था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 92.36 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 146.99 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 176.57 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 25.52 गुना और एंप्लॉयीज का हिसा 25.80 गुना भरा था।
इसके आईपीओ के तहत ₹250.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुई है। इसके अलावा ₹5 की फेस वैल्यू वाले 18,87,323 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए इसके प्रमोटर कोल्लारेड्डी रामा राघव रेड्डी और गुंटका रविंद्रा रेड्डी अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रहे हैं।
ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर यानी प्रमोटर संजय नामदेव सालुंके को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹127.05 करोड़ कंपनी की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी मिडवेस्ट नियोस्टोन के क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग प्लांट में दूसरे चरण के कैपिटल एक्सपेंडिचर, ₹25.76 करोड़ मिडवेस्ट और इसकी सब्सिडरी एपीजीएम के लिए इलेक्ट्रिक डंप ट्रकों की खरीदारी, ₹3.26 करोड़ कंपनी के कुछ माइन में सोलर एनर्जी के इंटीग्रेशन, ₹53.8 करोड़ कंपनी और इसकी सब्सिडिरी एपीजीएम के कर्ज को हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Midwest के बारे में
वर्ष 1981 में बनी मिडवेस्ट नेचुरल स्टोन्स के बिजनेस में है। कंपनी इनकी खोज करती है, माइनिंग करके प्रोसेसिंग करती है और फिर देश-विदेश में बेचती है। यह ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट के बिजनेस में है जो अपने चमकदार सुनहरे गुच्छों के लिए मशहूर एक खास प्रकार का ग्रेनाइट है। मिडवेस्ट की तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक-एक ग्रेनाइट प्रोसेसिंग फैसिलिटी है। साथ ही आगे की ग्रोथ के लिए इसने ऑपरेशनल बेस के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 25 जगहों पर मजबूत रिसोर्स बेस तैयार किया है। इसके प्रोडक्ट्स का 17 देशों में निर्यात होता है और इसके कारोबार के लिए चीन, इटली और थाईलैंड अहम देश हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-2025 में शुद्ध मुनाफा सालाना 56.48% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़कर ₹133.30 करोड़ और टोटल इनकम 10.97% के सीएजीआर से उछलकर ₹643.14 करोड़ पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इसे ₹24.38 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹146.47 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। जून तिमाही के आखिरी में इस पर ₹270.11 करोड़ का टोटल कर्ज था और रिजर्व और सरप्लस में ₹625.60 करोड़ पड़े थ
