Last Updated on October 21, 2025 17:54, PM by Khushi Verma
Diwali Stock Picks: बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने नए संवत (Samvat) के लिए दो स्टॉक्स चुने हैं। ठक्कर के मुताबिक, इनमें आने वाले महीनों में अच्छी तेजी की उम्मीद है। ये हैं DCB Bank और Torrent Power। उनका कहना है कि इन दोनों शेयरों में करीब 30% तक का अपसाइड मिल सकता है।
DCB Bank पर राय
मितेश ठक्कर के मुताबिक, ‘DCB Bank के लॉन्ग-टर्म चार्ट अब काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। निवेशक ₹143-₹142 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं, जो मौजूदा स्तर से लगभग 17% नीचे है। यह शेयर हाल के मंथली हाई से ऊपर निकल चुका है। इससे ₹200 तक जाने की संभावना बनती है। इसमें करीब 12-13 पॉइंट्स का रिस्क है, जबकि 50 पॉइंट तक का फायदा मिल सकता है। यानी यह एक बढ़िया रिस्क-रिवॉर्ड सेटअप है।’
सोमवार को DCB Bank के शेयरों में 15% की तेज बढ़त दर्ज की गई, जब कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भी इस स्टॉक में करीब 9% की अतिरिक्त तेजी देखने को मिली।
Torrent Power पर राय
मितेश ठक्कर ने कहा, ‘दूसरा शेयर जो मुझे पसंद है और ट्रेडिंग के लिहाज से भी बेहतर लग रहा है, वो है Torrent Power। इसके लॉन्ग-टर्म चार्ट मजबूत हैं और शॉर्ट-टर्म चार्ट में भी अब तेजी के संकेत मिल रहे हैं। मध्यम अवधि में मेरा टारगेट ₹1,550 है, जबकि लॉन्ग टर्म में यह ₹1,700 से ऊपर जा सकता है। शॉर्ट टर्म में जब तक यह ₹1,280 से ऊपर है। इसमें पहले ₹1,370 और बेहतर स्थिति में ₹1,450-₹1,460 तक की बढ़त की संभावना है।’
पिछले सात ट्रेडिंग सेशनों में से पांच में Torrent Power के शेयरों में तेजी आई है। हालांकि, 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 11% गिरा है, यानी इस साल इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है
