Last Updated on October 21, 2025 11:45, AM by Khushi Verma
Diwali Muhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग में मार्केट में तेजी की है उम्मीद
NSE और BSE ने घोषणा की है कि भारतीय शेयर बाजार मंगलवार, 21 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए खुलेंगे, जिसका समय दोपहर 01:45 PM से 02:45 PM तक रहेगा और प्री-ओपनिंग विंडो 01:30 PM से 01:45 PM तक चलेगी। यह विशेष सत्र ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब बाजार ने 20 अक्टूबर को लगातार चौथे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें निफ्टी 50 ने आधे फीसदी की बढ़त के साथ 25,800 का स्तर पार किया था, और इस महीने अब तक इंडेक्स में 1,300 पॉइंट्स से अधिक की तेजी आई है। ऐतिहासिक रूप से पिछले सात वर्षों से मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार में लगातार तेजी दर्ज की गई है, जिससे आज भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है।
