Last Updated on October 21, 2025 15:04, PM by Khushi Verma
Apple Share Price at Record High: आईफोन 17 (iPhone 17) की मजबूत मांग पर एपल के शेयर सोमवार को उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। आईफोन और मैकबुक बनाने वाली एपल का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ (करीब ₹352 करोड़) के करीब पहुंच गया। अगर इसका मार्केट कैप $4 ट्रिलियन के पार होता है तो ऐसा करने वाली यह दुनिया की तीसरी कंपनी हो जाएगी। अभी तक यह उपलब्धि एनवीडिया (Nvidia) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हासिल की है।
हालांकि फिलहाल किसी भी कंपनी का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन नहीं है। $3.9 ट्रिलियन के मार्केट कैप के साथ एपल दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया का भी मार्केट कैप इससे थोड़ा ही अधिक है। एपल के शेयरों की बात करें तो सोमवार को यह 4.2% उछलकर $262.9 पर पहुंच दया था।
iPhone बनाने वाली Apple के शेयर क्यों बने रॉकेट?
एपल के लेटेस्ट आईफोन की मजबूत बिक्री पर इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। रिचर्स फर्म काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के मुताबिक आईफोन 17 सीरीज की चीन और अमेरिका में बिक्री ने आईफोन 16 की बिक्री को पछाड़ दिया है। इन दोनों देशों में बिक्री शुरू होने के पहले 10 दिनों में इसकी बिक्री आईफोन 16 की बिक्री के मुकाबले 14% अधिक रहा। एपल ने सितंबर में आईफोन की नई सीरीज लॉन्च की थी।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
वीकेंड पर एवरकोर आईएसआई ने एपल के शेयरों को अपनी टैक्टिकल आउटपरफॉर्म सूची में शामिल किया है क्योंकि ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी मौजूदा तीन महीने की अवधि में बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेगा और दिसंबर तिमाही के धमाकेदारी कारोबारी पूर्वानुमान जारी करेगी। एवरकोर आईएसआई के एनालिस्ट्स का कहना है कि चीन में ऑनलाइन ऑर्डर की हालिया शुरुआत दिसंबर तिमाही के लिए सकारात्मक संकेत हो सकती है, क्योंकि डिलीवरी के शुरुआती आंकड़ों से इसकी मांग मजबूत दिख रही है। B Riley Wealth के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आर्ट होगन का कहना है कि आईफोन के नई सीरीज की मांग उम्मीद से बेहतर दिख रही है।
इस साल कैसा रहा शेयरों का परफॉरमेंस?
एपल के शेयरों में इस साल की शुरुआत में काफी दबाव दिखा। इसे चीन और भारत पर अमेरिकी टैरिफ के चलते झटका लगा क्योंकि ये दोनों ही एपल के अहम मैन्युफैक्चरिंग हब हैं। हालांकि अगस्त की शुरुआत से कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी आई, जब कंपनी ने $10 हजार करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अमेरिकी निवेश के लिए वादा किया था। इससे अमेरिकी टैरिफ से एपल को राहत मिल सकती है। अब आईफोन 17 की बिक्री के दमदार आंकड़ों ने शेयर ने हुंकार भरी और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
