Last Updated on October 20, 2025 7:47, AM by Khushi Verma
20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। सुख और समृद्धि के लिए आज रात लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। लेकिन फिर शेयर बाजार क्यों सुबह से फुली ऑपरेशनल है? BSE और NSE, जो हर दिवाली पर केवल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन रहते हैं, वहां सोमवार को छुट्टी क्यों नहीं है? इसकी वजह है कि शेयर बाजार में दिवाली/लक्ष्मी पूजन की छुट्टी 21 अक्टूबर को है। 20 अक्टूबर को नहीं। मुहूर्त ट्रेडिंग भी 21 अक्टूबर को ही होगी। 22 अक्टूबर को बलि प्रतिपदा के मौके पर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।
दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और इस बार कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म होगी। इसके चलते दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है। शेयर बाजार में पहले से तय 21 और 22 अक्टूबर की छुट्टी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि दिवाली स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग अमावस्या के खत्म होने से पहले ही रखी गई है।
क्या है टाइमिंग
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे का है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग का यह सत्र निवेशकों के लिए शुभ अवसर माना जाता है। निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं। साल 2012 में भी मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच रखा गया था।
इस एक घंटे के सेशन को छोड़कर 21 और 22 अक्टूबर को BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। NSE में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।
दिवाली स्पेशल सेशन दोपहर में शिफ्ट होने की यह भी हो सकती है वजह
कुछ लोगों का कहना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग को दोपहर में शिफ्ट किया जाना लंबे वक्त से चल रही मांग और कामकाज को आसान बनाने की पहल का भी असर है। ब्रोकिंग इंडस्ट्री एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉरपोरेशंस और डिपॉजिटरीज को इस सेशन की टाइमिंग्स दोपहर में शिफ्ट करने पर विचार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी। ब्रोकर्स ने एक्सचेंजों और क्लियरिंग कॉरपोरेशंस को लिखे लेटर में मांग की थी कि या तो दिवाली स्पेशल सेशन को दोपहर में शिफ्ट किया जाए या मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन के लिए पोस्ट-ट्रेड कंप्लायंस रिक्वायरमेंट्स में ढील दी जाए।
यह बदलाव जरूरी पोस्ट-ट्रेड बैक-ऑफिस गतिविधियों के लिए जरूरी वक्त प्रदान करता है। ऐसा करने पर न केवल ब्रोकर्स के कर्मचारी, बल्कि स्टॉक एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉरपोरेशंस और अन्य के कर्मचारी भी दिवाली के त्योहार के अवसर पर अपने परिवारों के साथ रह सकते हैं। साथ ही दिवाली स्पेशल सेशन की टाइमिंग दोपहर में होना उन ट्रेडर्स के लिए भी भागीदारी को आसान बनाता है, जो शाम को दिवाली की रस्में निभाते हैं। साथ ही यह अनिवासी भारतीयों (NRI) और वैश्विक निवेशकों के लिए पहुंच को बेहतर बनाता है।
