Last Updated on October 20, 2025 18:27, PM by Khushi Verma
Market news: बैंकों के शानदार नतीजों ने पूरे बाजार में तेजी की दिवाली ला दी है। बैंक निफ्टी ने तो नया शिखर बनाया ही है। निफ्टी भी नए शिखर की ओर बढ़ चला है। बैंकों के नरेटिव में किस तरह बदलाव हुआ है,ये बताते हुए CNBC-TV18 की लता वेंकटेश ने कहा कि नतीजों के बाद बैंकों का नरैटिव बदला गया है। बैंकों के मार्जिन एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर रहे हैं। ICICI बैंक के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन one-offs NIM को एडजेस्ट करें तो मार्जिन 3 बेसिस प्वाइंट ऊपर है।
फेडरल बैंक, AU FFB, DCB, IOB और IDBI के मार्जिन अच्छे हैं। बैंकों ने दरों में कटौती और डिपॉजिट रीप्राइसिंग अच्छी तरह की है। HDFC बैंक की लोन ग्रोथ इंडस्ट्री के स्तर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2027 से HDFC बैंक की लोन ग्रोथ इंडस्ट्री से ज्यादा होने की उम्मीद है।
नए शिखर पर बैंक निफ्टी,अब निफ्टी की बारी?
निफ्टी की EPS ग्रोथ 12-13 फीसदी रहती है तो बैंकों का EPS 18-20 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद रहती है। आगे नेट इंटरेस्ट मार्जिन और क्रेडिट ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है। CRR में कटौती से लिक्विडिटी बेहतर स्थिति में है। FPIs बैंकों पर काफी अंडरवेट हैं। बैंकों के बजाए लोगों की बचत MFs में जाने का नरेटिव बदल रहा है। बैंकों का नरेटिव बदलकर मार्जिन के मास्टर्स के रूप में हो रहा है। RBL बैंक और यस बैंक सौदे से भारतीय बैंकों में विदेशी निवेश बढ़ा है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में जारी तेजी और दूसरे सेक्टरों में लगातार हो रही खरीदारी के चलते, निफ्टी हर गुजरते सत्र के साथ ऊपर की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे निफ्टी 26,000 के स्तर के करीब पहुंच रहा है, एक नए ब्रेकआउट से पहले कुछ कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,650 के आसपास और बड़ा सपोर्ट 25,450 के आसपास है। इस समय “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति की सलाह होगी। उन लार्ज-कैप और हाई क्वालिटी वाले वाले मिड-कैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह होगी जो तुलनात्मक रूप से मजबूत नजर आ रहे हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि ऊपरी स्तर पर निफ्टी ने आज 25,926 का हाई छुआ और 25,850 के आसपास बंद हुआ। हाई लेवल पर कुछ मुनाफावसूली हुई। लेकिन ओवरऑल ट्रेंड अच्छा बने रहने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,000-26,200 तक जाता दिख सकता है। जब तक इंडेक्स 25,700 से ऊपर बना रहेगा, तब तक इसका तकनीकी सेटअप अच्छा रहेगा। इसके नीचे जाने नीचे पर इसमें फिर से कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है
