Markets

Stock Crash: दिवाली के दिन इन 3 शेयरों में भारी गिरावट, 14% तक टूटा भाव, जानिए क्या है कारण

Stock Crash: दिवाली के दिन इन 3 शेयरों में भारी गिरावट, 14% तक टूटा भाव, जानिए क्या है कारण

Last Updated on October 20, 2025 18:27, PM by Khushi Verma

Stock Crash: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 20 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद एवेंटल (Avantel), यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इन तीनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 10% से लेकर 14% तक गिर गए। यह गिरावट इनके सितंबर तिमाही के कमोजर नतीजों के बाद आई है।

इन कंपनियों ने अपने जुलाई–सितंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे। आइए जानते हैं कि इन शेयरों किस वजह से गिरावट आई —

1. एवेंटल लिमिटेड (Avantel Ltd)

2. यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC)

यूटीआई के शेयरों में सोमवार को 10 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली। यह साल 2020 में हुई लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में किसी एक दिन में आई बड़ी सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 23.5 फीसदी की गिरावट आई है। इसके साथ ही कर्मचारी लागत में बढ़ोतरी और एकमुश्त खर्चों (One-off Items) ने मार्जिन पर दबाव डाला।

इसके अलावा, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी सभी प्रमुख सेगमेंट्स में सितंबर तिमाही के दौरान घटी है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि UTI AMC का शेयर अपने IPO प्राइस 554 रुपये से अब तक 100% से अधिक बढ़ चुका है। सोमवार को यह शेयर कारोबार के दौरान एक समय करीब 10% टूटकर ₹1,263.3 प्रति शेयर के स्तर पर आ गया था।

3. तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks)

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने लगातार तीसरी तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया, जिसके चलते इसके शेयरों में में भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 307 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले यह इसी तिमाही में मुनाफे में रही थी। यह घाटा मुख्य रूप से कम रेवेन्यू, उत्पादन प्रक्रिया से जुड़ी हानि, वारंटी प्रोविजंस, और पुराने स्टॉक के कारण हुआ। इसके अलावा, कंपनी को 4G प्रोजेक्ट के ₹1,526 करोड़ के ऐड-ऑन ऑर्डर में डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ा, जिससे राजस्व पर असर पड़ा। सोमवार को कारोबार के दौरान यह शेयर 8.5% गिरकर ₹539.85 पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार का हाल

दिलचस्प बात यह रही कि सोमवार को Sensex और Nifty दोनों में मजबूती देखी गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने भी 25,900 के स्तर को पार कर लिया। दोनों इंडेक्सों ने कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। इसके बावजूद इन तीनों शेयरों में तेज गिरावट ने निवेशकों को निराश किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top