Last Updated on October 20, 2025 11:48, AM by Khushi Verma
Market trend : टाटा एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ-इक्विटीज राहुल सिंह की राय है कि आने वाले साल में निफ्टी 50 की आय में अच्छी ग्रोथ की संभावना है। हालांकि, पिछले दो वर्षों में यह 4-8 फीसदी पर ही रही है। उनका कहना है कि भारत में वैल्यूएशन अभी भी सस्ते नहीं हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में ये निश्चित रूप से बेहतर स्थिति में हैं। उन्हें उम्मीद है कि बाजार की फोकस अब अर्निंग ग्रोथ पर ज्यादा होगा।
मनीकंट्रोल से हुई उन्होंने कहा कि कंपनियों की अर्निंग्स में सुधार नए संवत में बाज़ार के प्रदर्शन का एक मेन ड्राइवर होगा। कुल मिलाकर,ग्रोथ की संभावनाएं हाल के दिनों की तुलना में बेहतर दिख रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आगे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चाल और ग्लोबल ब्याज दरों की दिशा बाजार का रुख तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी। अमेरिकी डॉलर की चाल भी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह ग्लोबल लिक्विडिटी और कैपिटल फ्लो को प्रभावित करता है।
एक फंड मैनेजर के रूप में आपके लिए पिछला संवत कैसा रहा? और नए संवत से आपकी क्या उम्मीदें हैं?
इसके जवाब में राहुल सिंह ने कहा कि बीते संवत बाज़ारों में एडजस्टमेंट देखने को मिला। इस दौरान वैल्यूएशन काफ़ी ऊंचे रहे। इसमें छोटे-मझोले शेयर कुथ ज्यादा ही महंगे हो गए। लेकिन अब वैल्यूशन धीरे-धीरे सही हो रहा है, निफ्टी के प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो में कमी आ रही है और बड़ी और छोटी कंपनियों के बीच वैल्यूशन गैप भी कम हो रहा है। यह एक तरह से निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है।
उनका कहना है कि भारत में वैल्यूएशन अभी भी सस्ते नहीं हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में ये निश्चित रूप से बेहतर स्थिति में हैं। उन्हें उम्मीद है कि बाजार की फोकस अब अर्निंग ग्रोथ पर ज्यादा होगा। आयकर में कटौती और जीएसटी में राहत से लेकर ब्याज दरों में कटौती तक, सरकार के नीतिगत उपाय बाजार में जोश भरने में सहायक होंगे।
आने वाले सालों में निफ्टी की अर्निंग्स में अच्छी बढ़त की उम्मीद है। हालांकि पिछले दो सालों में यह ग्रोथ रेट 4-8 फीसदी ही रही है। राहुल का मानना कि अर्निंग्स में यह सुधार नए संवत में बाज़ार के प्रदर्शन मेन ड्राइवर होगा। कुल मिलाकर,बाजार के ग्रोथ की संभावनाएं हाल के वर्षों की तुलना में बेहतर दिख रही हैं।
नये संवत में आप किन सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी की उम्मीद कर रहे हैं?
इसके जवाब में राहुल सिंह ने कहा कि आगे हमें BFSI,कंज्यूमर, सीमेंट और कुछ हद तक कमोडिटीज जैसे सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। अच्छी असेट क्वालिटी और बेहतर होते मार्जिन से बैंकों को सपोर्ट मिलेगा। सीमेंट सेक्टर को मज़बूत मांग और चल रहे कंसोलीडेशन से फायदा मिलने की उम्मीद है।
कंज्यूमर सेक्टर को अनुकूल मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों के साथ-साथ सिस्टम में नकदी बढ़ने से उपभोग स्तर में बढ़त का फायदा मिलेगा।
