Last Updated on October 20, 2025 1:54, AM by Pawan
Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी RPP Infra Projects को ₹125.92 करोड़ का नया वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस फाइनेंशियल मैनेजमेंट (NADFM), पुणे में ऑफिस सह ट्रेनिंग बिल्डिंग बनाने के लिए है। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा भी शामिल होगा।
36 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट
RPP Infra को यह लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस DRDO ऑफिस से 18 अक्टूबर 2025 को मिला। कॉन्ट्रैक्ट 24 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा और इसे 36 महीनों में पूरा करना होगा, यानी 23 अक्टूबर 2028 तक।
सिविल और ईएंडएम कार्यों के भुगतान की शर्तें GCC-2023 के अनुसार होंगी। कॉन्ट्रैक्टर को लेटर ऑफ इंटेंट मिलने के 21 दिनों के भीतर कॉन्ट्रैक्ट मूल्य का 2.5 प्रतिशत प्रारंभिक सुरक्षा जमा करना होगा, जो DLP के बाद 90 दिनों तक वैध रहेगा।
RPP Infra के शेयरों का हाल
RPP Infra के शेयर शुक्रवार, 17 अक्टूबर को 1.50% गिरावट के साथ 118.10 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 16.09% गिरा है। बीते 6 महीने में यह 28.53% नीचे आया है। 1 साल की बात करें, तो स्टॉक ने 38.57% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
इसका 52 वीक का हाई लेवल 255.30 रुपये और लो लेवल 108.58 रुपये है। RPP Infra का मार्केट कैप 585.26 करोड़ रुपये है।
RPP Infra का बिजनेस क्या है
RPP Infra Projects भारत की एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह सिविल, ईएंडएम और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में माहिर है। कंपनी सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में कार्यालय, आवासीय, औद्योगिक और ट्रेनिंग सुविधाओं के निर्माण का काम करती है।
RPP Infra बड़ी और जटिल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए जानी जाती है। इसमें डिजाइन, निर्माण और परियोजना प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी शामिल होती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
