Uncategorized

₹150 करोड़ में 186 लग्जरी कारें खरीदीं: ₹21 करोड़ का डिस्काउंट मिला; मीशो को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिला

₹150 करोड़ में 186 लग्जरी कारें खरीदीं:  ₹21 करोड़ का डिस्काउंट मिला; मीशो को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिला

Last Updated on October 20, 2025 7:49, AM by Khushi Verma

 

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर विदेशी निवेशकों से जुड़ी रही। भारतीय शेयर बाजार से तीन महीने तक लगातार पैसा निकालने के बाद फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी FPI अब खरीदार बन गए हैं। अक्टूबर में अभी तक FPI ने 6,480 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में कल तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. FPI 3 महीने की बिकवाली के बाद अब खरीदार बने:अक्टूबर में FPI ने ₹6,480 करोड़ के शेयर्स खरीदे, बीते तीन महीने में ₹76,575 करोड़ निकाले थे

भारतीय शेयर बाजार से तीन महीने तक लगातार पैसा निकालने के बाद फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी FPI अब खरीदार बन गए हैं। अक्टूबर में अभी तक FPI ने 6,480 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की मजबूत इकोनॉमी और ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव बदलाव की वजह से FPI ने खरीदारी शुरू की है। पिछले तीन महीनों में FPI ने भारतीय बाजार से जमकर पैसा निकाला था।

2. जैन ऑर्गनाइजेशन ने 186 लग्जरी कारें खरीदीं: ₹150 करोड़ की डील में ₹21 करोड़ का डिस्काउंट मिला; ₹60 लाख से ₹1.34 करोड़ की कारें शामिल

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन यानी JITO कार खरीद पर 21.22 करोड़ रुपए का डिस्काउंट लेकर चर्चा में आ गया है। JITO ने देशभर में अपने सदस्यों के जरिए 186 लग्जरी कारें खरीदीं हैं।

इन कारों की कुल कीमत 149.54 करोड़ रुपए है। इसी डील में उन्हें 21.22 करोड़ रुपए का भारी डिस्काउंट मिला है। ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे 15 टॉप ब्रांड की कारें खरीदीं।

3.दिवाली पर ₹50,000 के बजट में खरीदें 5 स्मार्टफोन:इसमें एपल, गूगल, सैमसंग के फोन शामिल; AI फीचर्स के साथ 64MP कैमरा, 5800mAh की बैटरी

अगर आप दिवाली पर नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं और बजट 50 हजार रुपए है तो आप तो एपल, सैमसंग, गूगल जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम फोन खरीद सकते हैं।

इस रेंज के स्मार्टफोन्स में प्रीमियम लुक, फास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, बेहतर कैमेरा, बड़ी डिस्प्ले और AI असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। यहां हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन बता रहें हैं…

4. मीशो को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिला:कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स भी फाइल किए, इश्यू से ₹7,036 करोड़ जुटाने का प्लान

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिल गया है। मीशो ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास IPO के लिए अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) जमा कर दिया है।

5. धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की खरीदारी:₹60 हजार करोड़ का सोना-चांदी बिका, पिछले साल से 25% ज्यादा; मारुति ने सबसे ज्यादा कारें बेचीं

इस साल धनतेरस पर खरीदारी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऑल इंडिया ट्रेडर्स कॉन्फेडरेशन (CAIT) के मुताबिक धनतेरस पर भारतीयों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए।

इसमें सोने-चांदी की खरीदारी ने बड़ा रोल निभाया। CAIT ने शनिवार (18 अक्टूबर) को बताया कि सिर्फ सोने-चांदी की बिक्री 60,000 करोड़ रुपए की रही, जो पिछले साल से 25% ज्यादा है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top