Last Updated on October 20, 2025 1:55, AM by Pawan
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन यानी JITO कार खरीद पर 21.22 करोड़ रुपए का डिस्काउंट लेकर चर्चा में आ गया है। JITO ने देशभर में अपने सदस्यों के जरिए 186 लग्जरी कारें खरीदीं हैं।
इन कारों की कुल कीमत 149.54 करोड़ रुपए है। इसी डील में उन्हें 21.22 करोड़ रुपए का भारी डिस्काउंट मिला है। ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे 15 टॉप ब्रांड की कारें खरीदीं।
इनमें से ज्यादातर खरीदार गुजरात और खासकर अहमदाबाद से हैं। JITO ने इस बल्क डील के जरिए अपने सदस्यों को भारी मुनाफा पहुंचाया।
ऑर्गनाइजेशन के देश भर में 65,000 से ज्यादा सदस्य
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के पूरे देश में 65,000 से ज्यादा सदस्य हैं। उन्होंने इस बड़े ऑर्डर के लिए सीधे लग्जरी ब्रांड के डीलरों से बात की। JITO Apex के उपाध्यक्ष हिमांशु शाह ने कहा, सामुदायिक खरीद हमें ज़्यादा मोलभाव करने की ताकत देती है।
उन्होंने बताया कि कंपनियों को भी इससे फायदा होता है, क्योंकि उन्हें एक साथ बड़ी संख्या में ग्राहक मिल जाते हैं और उनकी मार्केटिंग का खर्च कम हो जाता है। इसी बल्क डीलिंग के जरिए 60 लाख से 1.34 करोड़ रुपए तक की कारों पर सदस्यों को सामूहिक रूप से ₹21 करोड़ से ज्यादा की बचत हुई।

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के पूरे देश में 65,000 से ज्यादा सदस्य हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी पर भी बल्क डील करेगी ऑर्गनाइजेशन
इस शानदार सफलता के बाद JITO अब सिर्फ कारों तक सीमित नहीं रहना चाहता। संस्था ने अब कम्युनिटी परचेज के लिए एक अलग विंग बना दी है। इसका मतलब है कि अब सदस्य इसी तरह मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, दवाइयां और ज्वेलरी जैसी चीजें भी खरीद सकेंगे और बड़ा डिस्काउंट पा सकेंगे।
