Last Updated on October 19, 2025 9:47, AM by Khushi Verma
Stock Market Holidays on Diwali: दिवाली के मौके पर देश के अन्य एस्टेबिलिशमेंट्स की तरह शेयर बाजार में भी छुट्टी होती है। BSE और NSE केवल एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलते हैं। दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है और इस बार कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म होगी। इसके चलते दिवाली/लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर को है। तो क्या शेयर बाजारों में छुट्टी 20 अक्टूबर को है?
अभी तक BSE और NSE की ओर से जो अपडेट है, उसके मुताबिक, सोमवार, 20 अक्टूबर को शेयर बाजार खुले हैं। दिवाली की छुट्टी 21 अक्टूबर की है। वहीं 22 अक्टूबर को भी बाजार दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे, यानि कि लगातार 2 दिन छुट्टी। इसके बाद 25 अक्टूबर को शनिवार और 26 अक्टूबर को रविवार के चलते स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे। इस तरह दिवाली वाले हफ्ते में शेयर बाजार 4 दिन बंद रहने वाले हैं।
21 और 22 अक्टूबर को BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। NSE में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।
कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे का है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग का यह सत्र निवेशकों के लिए शुभ अवसर माना जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है। निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं।
इससे पहले भी साल 2012 में एक बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच रखा गया था। दिवाली के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे।
