Markets

Nifty Outlook: 20 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 20 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on October 19, 2025 17:55, PM by Khushi Verma

Nifty Outlook: त्योहारी हफ्ते से पहले भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार रैली दिखाई। इसने पिछले चार महीनों में सबसे बड़ी वीकली बढ़त दर्ज की। निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे हफ्ते अपनी बढ़त जारी रखी और शुक्रवार को 124 अंकों की तेजी के साथ 25,709 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान निफ्टी ने 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर 25,781 तक छुआ। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगभग 2% की बढ़त दर्ज की।

अब सोमवार, 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहारी हफ्ते में निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन क्या खास हुआ था।

लार्ज कैप स्टॉक्स ने रैली की अगुवाई की

 

बाजार का मूड उत्साहित रहा क्योंकि सूचकांक ने चार महीने के कंसोलिडेशन फेज से ब्रेकआउट किया। रैली की अगुवाई लार्ज कैप स्टॉक्स ने की। वहीं, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स पीछे रहे। यह बुल मार्केट के शुरुआती फेज का सामान्य ट्रेंड है।

ब्रोडर इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी मिडकैप 100 0.57% गिरा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 मामूली 0.05% नीचे गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स

निफ्टी 50 के स्टॉक्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स रहे। वहीं विप्रो, इंफोसिस और इटरनल में बिकवाली देखी गई।

अगर सेक्टोरल रुझान देखें, तो FMCG, हेल्थकेयर, फार्मा और ऑटो सेक्टर में मजबूत खरीदारी हुई। वहीं, आईटी, मीडिया और मेटल सेक्टर में निवेशकों ने प्रॉफिट बुक किया और इनमें सबसे अधिक नुकसान दर्ज हुआ।

वीकली प्रदर्शन और आगे की राह

बाजार ने सप्ताह को मजबूत नोट पर बंद किया, मुख्य रूप से वैश्विक संकेतों, स्वस्थ घरेलू मैक्रो डेटा और Q2 अर्निंग्स के उत्साह के कारण। निफ्टी ने सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की और पूरे दिन उत्साहित रहा। हालांकि, आखिर में प्रॉफिट बुकिंग ने शुरुआती तेजी को थोड़ा कम किया।

अब बाजार आगे इंडेक्स की बड़ी कंपनियों की अर्निंग रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार देर रात तिमाही नतीजे घोषित किए। वहीं, HDFC बैंक, ICICI बैंक, UltraTech सीमेंट और अन्य कंपनियों ने वीकेंड में रिजल्ट जारी किया।

दिवाली के कारण यह सप्ताह ट्रेडिंग के लिहाज से छोटा होगा, लेकिन बाजार में भावनात्मक रूप से ताकत बनी रहेगी।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इसे Q2 की मजबूत कमाई, त्योहारों के सीजन में बढ़ी मांग, भारत-अमेरिका संभावित व्यापार समझौते की उम्मीद और विदेशी निवेशकों की खरीदारी समर्थन दे रही है।

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि Nifty में अभी और बढ़त की संभावना है। उन्होंने कहा कि गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद साबित हो सकती है। रूपक ने मुख्य सपोर्ट 25,500 और रेजिस्टेंस 25,850-26,000 के बीच बताया।

26,277 का हाई लेवल दोबारा टेस्ट?

HDFC Securities के नंदीश का कहना है कि इंडेक्स 30 जून 2025 को दर्ज 25,669 के महत्वपूर्ण स्विंग हाई को पार कर गया है। इससे ऐतिहासिक हाई 26,277 को दोबारा टेस्ट करने का रास्ता खुल गया है। उन्होंने कहा कि नजदीकी सपोर्ट 25,450 के आसपास है।

Angel One के राजेश भोसले ने भी कहा कि हालिया ब्रेकआउट से लगता है कि बुल्स ने कंट्रोल वापस ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘तत्काल बढ़त का लक्ष्य लगभग 26,000 है, इसके बाद ऐतिहासिक हाई 26,277।’ हालांकि चार्ट पैटर्न आने वाले महीनों में और बड़ी बढ़त दिखा रहा है। भोसले ने ट्रेडर्स को सलाह दी कि वे इसे एक-एक मील का पत्थर समझकर आगे बढ़ें और बाजार के प्रति पॉजिटिव रहें।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का मानना है कि तेजी आगे बढ़ेगी। उन्होंने अगले अपसाइड स्तर के रूप में 26,200 और तुरंत सपोर्ट 25,500 बताया।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top