Last Updated on October 18, 2025 7:38, AM by Khushi Verma
Tata Tech Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 157 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 2.1 फीसदी बढ़कर 1,323 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,296 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि ऑपरेटिंग मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन मिला जुला रहा। टाटा टेक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में घटकर 208 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 235.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 15.7% हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 18.1% रहा था।
सर्विस सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन
टाटा टेक्नोलॉजीज के सर्विस सेगमेंट का रेवेन्यू इस तिमाही में 1,012.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही की तुलना में 5.1% की ग्रोथ दिखाता है। डॉलर के लिहाज से, यह रेवेन्यू 115.6 मिलियन डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 2.7% की ग्रोथ है। कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA ₹207.8 करोड़ रहा, जो 3.8% की तिमाही ग्रोथ को दिखाता है। वहीं एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 30 बेसिस पॉइंट बढ़कर 16.4% पर पहुंच गया। कंपनी का नेट मार्जिन 12.5% पर रहा।
कर्मचारी और अट्रिशन रेट
टाटा टेक्नोलॉजीज ने बताया कि सितंबर तिमाही के अंत में उसके पास कुल 12,402 कर्मचारी थे। कंपनी की पिछले 12 महीनों की अट्रिशन दर 15.1% रही, जो कि इंडस्ट्री के औसत के मुताबिक है।
CEO वॉरेन हैरिस का बयान
कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर वॉरेन हैरिस ने कहा, “सितंबर तिमाही हमारे लिए मजबूत प्रगति और सकारात्मक गति वाला तिमाही रहा। हमने ग्रोथ की वापसी की है, मार्जिन अनुशासन बनाए रखा है, यूरोप में अपनी रणनीतिक स्थिति को मजबूत किया है। साथ ही इनोवेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।”
उन्होंने आगे कहा, “भले ही दिसंबर तिमाही में कुछ अल्पकालिक चुनौतियां रहें, लेकिन हमें चौथी तिमाही में ठोस रिकवरी की उम्मीद है। हमारी मजबूत पाइपलाइन, बेहतर डिमांड ट्रेंड्स और ऑपरेशनल एक्सीलेंस इस ग्रोथ को समर्थन देंगे। वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरे हिस्से में हम मजबूती, स्पष्ट रणनीति और टेक्नोलॉजी-आधारित सतत विकास पर ध्यान केंद्रित रहेंगे।”
