Company Results

PNB Q2 results: शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹4,904 करोड़ रहा, एसेट क्वालिटी भी हुई बेहतर

PNB Q2 results: शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹4,904 करोड़ रहा, एसेट क्वालिटी भी हुई बेहतर

Last Updated on October 18, 2025 16:01, PM by Pawan

PNB Q2 results: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शनिवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। PNB ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 4,904 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,304 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि स्थिर बिजनेस ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और डिजिटलीकरण में तेजी से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

हालांकि बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सितंबर तिमाही के दौरान थोड़ी गिरावट आई और यह 10,469 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 10,516.7 करोड़ रुपये रहा था।

पंजाब नेशनल बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाबी में बढ़कर 7,227 करोड़ रुपये रहा। वहीं रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बेहतर होकर 1.05 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.02 फीसदी रहा था।

PNB का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) रेशियो सितंबर तिमाही में घटकर 3.45% पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.78 फीसदी रहा था। वहीं इसका नेट NPA इस दौरान 0.36 फीसदी रहा था। प्रोविजन कवरेज रेशियो भी बेहतर होकर 96.91 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 96.67% रहा था।

शेयरों का हाल

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर शुक्रवार 17 अक्टूबर को एनएसई पर 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 113.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top