Markets

Market next week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-25% तक की गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-25% तक की गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Last Updated on October 18, 2025 14:57, PM by Khushi Verma

17 अक्टूबर को खत्म हुए दूसरे सप्ताह में ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में जहां 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली वहीं लॉर्जकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि मिडकैप इंडेक्स इस हफ्ते सपाट बंद हुआ। सप्ताह के दौरान, बीएसई सेंसेक्स 1451.37 अंक यानी 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 83,952.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 424.5 अंक यानी 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 25,709.85 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो इस हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 3 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2.7 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.8 फीसदी, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में शुद्ध खरीदार बने रहे, लेकिन पूरे सप्ताह उन्होंने 586.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 26वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 28,044.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।Amal, Magellanic Cloud, VL E-Governance and IT Solutions, Lotus Chocolate Company, Dhunseri Ventures, Walchandnagar Industries 15-25 फीसदी गिरे। जबकि Share India Securities, Stallion India Fluorochemicals, GM Breweries, Tatva Chintan Pharma Chem, and MTAR Technologies 21-41 फीसदी बढ़े।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के चार महीने के कंसोलीडेशन रेंज से ऊपर जाने के कारण निफ्टी को लेकर सेंटीमेंट अच्छा हो गया है। शुक्रवार को, लार्ज-कैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों को पीछे छोड़ दिया। ये एक क्लॉसिक बुल मार्केट की स्थिति है।

तकनीकी नजरिए से निफ्टी यहां से अच्छी बढ़त के लिए तैयार दिख रहा है। ऐसे में “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति कारगर साबित हो सकती है। निचले स्तर पर 25,500 के आसपास अच्छा सपोर्ट है। जबकि 25,850-26,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP, रिचर्स अजीत मिश्रा ने कहा कि सोमवार को बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों के तिमाही नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे, जो आगे बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

टेक्निकली निफ्टी का मौजूदा रुख सकारात्मक बना हुआ है और इसका अगला टारगेट 26000 पर है, जो नए लाइफटाइम हाई दिखाएगा। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में आया हालिया करेक्शन को देखते हुए निवेशकों को सलाह होगी कि वह लंबी अवधि के लिए इंडेक्स के दिग्गज शेयरों और बड़े मिडकैप शेयरों पर फोकस करें।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top