Company

ICICI Bank Q2 Result: 5% बढ़कर मुनाफा पहुंचा ₹12,359 करोड़ पर, ब्याज से कमाई में भी उछाल, सुधरी एसेट क्वालिटी

ICICI Bank Q2 Result: 5% बढ़कर मुनाफा पहुंचा ₹12,359 करोड़ पर, ब्याज से कमाई में भी उछाल, सुधरी एसेट क्वालिटी

Last Updated on October 18, 2025 16:00, PM by Pawan

ICICI Bank Q2 Result: आईसीआईसीआई बैंक ने आज 18 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही बैंक के लिए मिली-जुली रही। सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% से अधिक उछलकर करीब ₹12,359 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 3% से अधिक गिरावट आई है। इसी प्रकार ब्याज से बैंक की शुद्ध कमाई भी सालाना आधार पर बढ़ी लेकिन तिमाही आधार पर हल्की फीकी हुई। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.38% के उछाल के साथ ₹1436.70 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था।

ICICI Bank Q2 Result: खास बातें

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडएलोन लेवल पर शुद्ध मुनाफा 5.22% उछलकर ₹12,358.89 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 3.21% की गिरावट आई। ठीक ऐसा ही रुझान बैंक को ब्याज से शुद्ध कमाई यानी नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) में दिखा। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.39% उछलकर ₹21,529.46 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 0.49% की गिरावट आई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top