Last Updated on October 17, 2025 9:47, AM by Khushi Verma
आज 17 अक्टूबर को इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक, हिंदुस्तान जिंक, टाटा टेक्नोलोजिज समेत कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने 16 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए थे। वहीं कुछ कंपनियां आज नतीजों को जारी करेंगी। इसके अलावा फोर्टिस हेल्थकेयर, BEML समेत कुछ कंपनियों ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसलिए इनके शेयर भी फोकस में रहेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में शुक्रवार को Canara HSBC Life Insurance Company की लिस्टिंग होने वाली है। आइए जानते हैं और कौन से शेयरों में आज तेज हलचल रह सकती है..
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, 360 वन डब्ल्यूएएम, अतुल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज हेल्थकेयर, बैंक ऑफ इंडिया, सीएट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, CESC, क्रिसिल, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, डिक्सन टेक्नोलोजिज, हैवेल्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, जिंदल सॉ, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पॉलीकैब इंडिया, पूनावाला फिनकॉर्प, पीवीआर आईनॉक्स, आरईसी, शॉपर्स स्टॉप, शोभा, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, तानला प्लेटफॉर्म्स, टाटा टेक्नोलोजिज, तेजस नेटवर्क्स, टीटीके हेल्थकेयर, यूको बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
शनिवार, 18 अक्टूबर को इन कंपनियों के नतीजे
HDFC Bank, ICICI Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट, पंजाब नेशनल बैंक, RBL Bank, IDBI Bank, IDFC First Bank, इंडसइंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, फेडरल बैंक, AGI ग्रीनपैक, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, कैन फिन होम्स, जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, SML इसुजु, UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी और यस बैंक
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
Infosys: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.2% बढ़कर 7,364 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 8.6% बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये रहा। EBIT 8.1% बढ़कर 9,353 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 10 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 21% पर आ गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 23 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
Wipro: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.2% बढ़कर 3,246.2 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 1.8% बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये हो गया।
Jio Financial Services: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.9% बढ़कर 695.04 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 41.5% बढ़कर 981.39 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 10 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 21% रहा। कंपनी ने 23 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
LTIMindtree: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 10.4% बढ़कर 1,381.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 10.2% बढ़कर 10,394.3 करोड़ रुपये हो गया। EBIT 13% बढ़कर 1,648.1 करोड़ रुपये और मार्जिन 40 bps बढ़कर 15.9% हो गया। कंपनी ने 22 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
JSW Infrastructure: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.8% गिरकर 361.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 26.4% बढ़कर 1,265.7 करोड़ रुपये रहा।
Cyient: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28.8% गिरकर 127.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3.7% गिरकर 1,781 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
Vikram Solar: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1,646.5% बढ़कर 128.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 93.7% बढ़कर 1,109.9 करोड़ रुपये हो गया।
Metro Brands: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.9% गिरकर 69 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 11.2% बढ़कर 651.1 करोड़ रुपये हो गया।
CIE Automotive India: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9.6% बढ़कर 213.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 11.1% बढ़कर 2,371.8 करोड़ रुपये हो गया।
Punjab & Sind Bank: सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 22.9% बढ़कर 294.5 करोड़ रुपये, शुद्ध ब्याज आय 8.8% बढ़कर 950 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर गिरकर 2.92% और नेट NPA गिरकर 0.83% पर आ गया।
Fortis Healthcare: आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद ने फोर्टिस हेल्थकेयर में 26.10% और फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में 26.11% हिस्सेदारी की खरीद के लिए एक ओपन ऑफर की घोषणा की है।
Biocon: बायोकॉन की सहायक कंपनी, बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने डायबिटीज के इलाज के लिए एक प्राइवेट-लेबल इंसुलिन ग्लार्गिन लॉन्च करने के लिए सिविका इंक. के साथ अपनी पार्टनरशिप का विस्तार किया है।
JSW Energy: सहायक कंपनी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी (उत्कल) को कर्नाटक पावर कंपनी से 400 मेगावाट, 25-ईयर पावर सप्लाई एग्रीमेंट के लिए एक लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। जरूरी कोयला कोल इंडिया से शक्ति योजना 2017 के तहत खरीदा जाएगा।
Godrej Industries: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल में 409 करोड़ रुपये का और निवेश किया है। हिस्सेदारी अब 91.11% है।
BEML: कंपनी ने एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशंस के लिए एडवांस्ड कंपोजिट निर्माण के क्षेत्र में सहयोग के लिए किनेको के साथ एक एमओयू साइन किया है।
Sanofi Consumer Healthcare India: कंपनी के बोर्ड ने सीएफओ के तौर पर रिचर्ड डिसूजा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
बल्क डील्स
Rubicon Research: नोमुरा फंड्स आयरलैंड पीएलसी ने नोमुरा फंड्स आयरलैंड इंडिया इक्विटी फंड के जरिए रूबिकॉन रिसर्च में 616.31 रुपये प्रति शेयर की दर से 16.5 लाख शेयर खरीदे हैं। डील की वैल्यू 101.69 करोड़ रुपये है।
Canara Robeco AMC: नेगेन कैपिटल सर्विसेज ने 281.79 रुपये प्रति शेयर की दर से 10.9 लाख शेयर खरीदे हैं, कुल निवेश 30.7 करोड़ रुपये है।
Cartrade Tech: प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने कारट्रेड टेक में 2,454.98 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.75 लाख शेयर खरीदे हैं, कुल कीमत 92.06 करोड़ रुपये है। ऑक्सबो मास्टर फंड ने 2.84 लाख शेयर 2,445.08 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे हैं।
CMS Info Systems: PPFAS म्यूचुअल फंड ने 358 रुपये प्रति शेयर की दर से 71.6 करोड़ रुपये में 20 लाख शेयर खरीदे हैं। WF एशियन रिकॉनिसेंस फंड ने 358.01 रुपये प्रति शेयर की दर से 26.9 लाख शेयर 96.3 करोड़ रुपये में बेचे हैं।
SME लिस्टिंग
एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स
सिहोरा इंडस्ट्रीज
श्लोक्का डाइज
ये शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड, एक्स-स्प्लिट ट्रेड
आनंद राठी वेल्थ
प्लेटिनमवन बिजनेस सर्विसेज
ए बी इंफ्राबिल्ड
नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स
रोलेक्स रिंग्स
सनरक्षक इंडस्ट्रीज इंडिय
