Last Updated on October 16, 2025 3:43, AM by Pawan
Network18 Q2 Results: नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग रेवेन्यू 7% बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा। यह बढ़ोतरी टीवी विज्ञापन बाजार में मंदी के बावजूद हासिल हुई।
कंपनी ने बताया कि रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज नेटवर्क्स में मजबूत प्राइसिंग और लगातार व्यूअरशिप बढ़ने की वजह से हुई। इसमें टीवी न्यूज इंडस्ट्री की विज्ञापन इन्वेंट्री में 7% गिरावट का असर संतुलित कर दिया।
Marathi JV में अब 100% हिस्सेदारी
Network18 के बोर्ड ने अपने मराठी जॉइंट वेंचर IBN Lokmat News Pvt. Ltd में बाकी 50% हिस्सेदारी 25 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दी। अब यह चैनल पूरी तरह से Network18 का हिस्सा बन गया है। यह चैनल मराठी न्यूज मार्केट में लीड करता है और पिछले तीन वर्षों में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दी है। कंपनी अब इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर क्षेत्रीय नेतृत्व और मजबूत करेगी।
Network18 के चेयरमैन का बयान
Network18 के चेयरमैन Adil Zainulbhai ने कहा, ‘News18 Lokmat में शेष हिस्सेदारी का अधिग्रहण हमारे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के मार्केट लीडिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है। हमारा लक्ष्य पूरे देश में ऑडियंस के लिए वन-स्टॉप न्यूज डेस्टिनेशन बनना है, और यह उस दिशा में एक और कदम है।’
डिजिटल और नॉन-न्यूज इनिशिएटिव
Network18 डिजिटल और नॉन-न्यूज रेवेन्यू बढ़ाने में भी भारी निवेश कर रहा है। Moneycontrol का फिनटेक बिजनेस मजबूत हो रहा है। इसके तहत HDFC Bank के साथ पर्सनल लोन साझेदारी भी की गई है। प्लेटफॉर्म के नए सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट्स को भी सब्सक्राइबर्स ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है, जैसे कि Moneycontrol Super Pro।
Creator18 ने 1,000 से अधिक क्रिएटर्स को जोड़ लिया है। यह इंफ्लुएंसर और कंटेंट मार्केटिंग पर केंद्रित है। इससे कंपनी की एडवर्टाइजिंग पहुंच कल्चर, कॉमर्स और फैशन जैसे अतिरिक्त क्षेत्रों में बढ़ी है।
नेटवर्क18 का डिजिटल और टीवी नेटवर्क
Moneycontrol, Firstpost और CNBCTV18 के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म अब 270 मिलियन मंथली यूजर्स तक पहुंचता है। यह भारत की डिजिटल ऑडियंस का 62% है। कंपनी ने YouTube पर 13 बिलियन वीडियो व्यूज हासिल किए। यह इसके निकटतम प्रतिस्पर्धी से तीन गुना ज्यादा है।
दूसरी छमाही में प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद
Adil Zainulbhai ने कहा कि डिजिटल ट्रैक्शन मजबूत हो रहा है और विज्ञापन खर्च के बढ़ने की संभावना है। इसलिए कंपनी उम्मीद करती है कि आर्थिक परिस्थितियों में सुधार और सरकारी उपायों का लाभ मिलकर साल की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन में बदल जाएगा।
Network18 के टीवी चैनल प्रमुख मार्केट में लीड बनाए हुए हैं। CNBC-TV18 बिजनेस में, News18 India हिंदी में, और CNN-News18 अंग्रेजी में। क्षेत्रीय चैनल जैसे News18 Lokmat और News18 Bangla ने व्यूअरशिप शेयर बढ़ाने में मदद की है।
Moneycontrol ने भी मजबूत स्थिति बनाई है। इसमें तेज न्यूज कवरेज, डीप मार्केट एनालिसिस और एडवांस्ड इन्वेस्टर टूल्स शामिल हैं। प्लेटफॉर्म ने अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी की तुलना में 1.8 गुना ज्यादा पेज व्यूज और तीन गुना ज्यादा समय बिताने वाले यूजर्स हासिल किए हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
