Business

Jio Financial Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹695 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 41.5% बढ़ा

Jio Financial Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹695 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 41.5% बढ़ा

Last Updated on October 16, 2025 20:49, PM by Pawan

Jio Financial Q2 Results: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.9% बढ़कर ₹695 करोड़ हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹689 करोड़ था। रेवेन्यू में जोरदार उछाल आया। यह 41.5% बढ़कर ₹981.4 करोड़ तक पहुंच गया, जो Q2 FY25 में ₹693.5 करोड़ था। यह बढ़ोतरी कंपनी के विभिन्न बिजनेस सेगमेंट्स में मजबूत ग्रोथ के कारण हुई।

बिजनेस इनकम में बड़ा योगदान

जियो फाइनेंशियल की कुल नेट इनकम का 52% हिस्सा बिजनेस ऑपरेशन्स से आया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 14% था। NBFC की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी तेजी से बढ़कर ₹14,712 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹1,206 करोड़ थी।

AMC AUM ₹15,980 करोड़ पर पहुंची, जिसमें एक्टिवली मैनेज्ड फ्लेक्सी कैप फंड के लिए पहला NFO करीब ₹1,500 करोड़ जुटाने में सफल रहा। ऑपरेटिंग स्तर पर प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) ₹579 करोड़ रहा, जो Q2 FY25 में ₹552 करोड़ था।

बिजनेस सेगमेंट का विस्तार

यूजर बेस और डिजिटल ग्रोथ

JFSL का डिजिटल यूजर बेस तेजी से बढ़ा, अब तक लगभग 1.8 करोड़+ यूनिक डिजिटल फूटफॉल्स। JioFinance ऐप के लॉन्च के 16 महीनों में यह बड़ा कस्टमर फनल तैयार हुआ, जिससे क्रॉस-सेल अवसरों में वृद्धि हुई।

निवेश और प्रॉफिटेबिलिटी

JFSL अपने अलग-अलग बिजनेस में निवेश कर रहा है। इनमें 6 इनक्यूबेशन स्टेज में और 5 स्केल-अप मोड में हैं। फिर भी प्रॉफिटेबल बना हुआ है और यूनिट-लेवल इकॉनमिक्स पर फोकस बनाए रखा है।

JFSL के MD & CEO हितेश सेठिया ने कहा, ‘बिजनेस इनकम में यह शानदार ग्रोथ पिछले कुछ तिमाहियों में लागू स्ट्रैटजी का नतीजा है। हमारा बड़ा यूजर बेस बाजार में हमारे ऑफर की स्वीकार्यता को दिखाता है। हम AI और एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके JioFinance को एक भरोसेमंद, स्मार्ट और सरल डिजिटल प्लेटफॉर्म बना रहे हैं।’

Jio Financial Services Ltd का शेयर NSE पर 0.18% की मामूली गिरावट के साथ ₹312.10 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 28.82% बढ़ा है। हालांकि, 1 साल में शेयर 6.46% नीचे आया है। इसका मार्केट कैप 1.99 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top