Uncategorized

Infosys Q2 Results: आईटी कंपनी ने पेश किए बढ़िया नतीजे, निवेशकों को देगी ₹23 का डिविडेंड- रिकॉर्ड डेट भी आउट | Zee Business

Infosys Q2 Results: आईटी कंपनी ने पेश किए बढ़िया नतीजे, निवेशकों को देगी ₹23 का डिविडेंड- रिकॉर्ड डेट भी आउट | Zee Business

Last Updated on October 16, 2025 18:06, PM by Khushi Verma

 

Infosys Q2 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है- मुनाफा, आय और मार्जिन तीनों में सुधार दर्ज किया गया. साथ ही कंपनी ने ₹23 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 अक्टूबर तय की गई है.

नतीजे उम्मीद से बेहतर

कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹7364 करोड़ रहा, जो कि ब्रोकरेज अनुमानों (₹7226 करोड़) से थोड़ा बेहतर है. तिमाही दर तिमाही (QoQ) तुलना में मुनाफा ₹6921 करोड़ से बढ़कर ₹7364 करोड़ हुआ है. वहीं कंपनी की कुल आय ₹44,490 करोड़ रही, जो कि ₹44,126 करोड़ के अनुमान से अधिक है और पिछली तिमाही के ₹42,279 करोड़ से 5.2% ज्यादा है.

ऑपरेटिंग प्रदर्शन में मजबूती

Infosys का EBIT ₹9353 करोड़ रहा, जो ₹9321 करोड़ के अनुमान से थोड़ा बेहतर है. तिमाही दर तिमाही EBIT में 6.2% की बढ़त दर्ज की गई है. EBIT मार्जिन 21% रहा, जो पिछली तिमाही के 20.8% से बेहतर है. कंपनी ने लागत नियंत्रण और बेहतर प्रोजेक्ट मिक्स की वजह से मार्जिन सुधार दर्ज किया.

कर्मचारियों और एट्रिशन रेट स्टेबल

Add Zee Business as a Preferred Source

आईटी सेक्टर में जॉब स्थिरता की झलक Infosys के आंकड़ों में भी दिखी. कंपनी का एट्रिशन रेट घटकर 14.3% पर आ गया, जो पिछले तिमाही में 14.4% था. कंपनी के पास सितंबर 2025 तक 3.32 लाख कर्मचारी हैं.

डिविडेंड से निवेशकों को तोहफा

Infosys ने ₹23 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित कर निवेशकों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी इसी तारीख तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.

Infosys के Q2FY26 नतीजे इस बात का संकेत हैं कि कंपनी धीरे-धीरे महामारी के बाद की सुस्ती से पूरी तरह उबर चुकी है. मुनाफा, मार्जिन और ऑर्डर बुक, तीनों में सुधार से कंपनी ने बाजार को उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. निवेशक अब कंपनी की Q3 गाइडेंस और अंतरराष्ट्रीय मांग के ट्रेंड पर नज़र रखेंगे, क्योंकि अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में रिकवरी आने पर Infosys की ग्रोथ और तेज़ हो सकती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top