Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 100 अंक ऊपर, एशियाई बाजारों में तेजी, निक्केई 1% की तेजी

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 100 अंक ऊपर, एशियाई बाजारों में तेजी, निक्केई 1% की तेजी

Last Updated on October 16, 2025 11:51, AM by Khushi Verma

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 107 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया भी से सपोर्ट मिल रहा है। इधर अमेरिकी बाजार हाई से फिसले। S&P 500 0.2% गिरकर 6,644.31 पर बंद हुआ। Nasdaq Composite 0.8% टूटकर 22,521.70 पर रहा.हालांकि Dow Jones 0.4% की मामूली बढ़त के साथ 46,270.46 पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि केंद्रीय बैंक जल्द ही अपने बॉन्ड होल्डिंग्स की कटौती रोक सकता है और आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी दिए जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।

भारत पर बोले ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने इस कदम को रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में ‘एक बड़ा कदम’ बताया। हालांकि, भारत की ओर से अभी तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चीन के साथ वार्ता के रुख में बदलाव नहीं करेंगे। बाजार में अस्थिरता के आधार पर फैसला नहीं लेंगे। खिलाफ कड़े कदम उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। वही करेंगे जो अमेरिका के लिए सही होगा। डॉनल्ड ट्रंप हमेशा बाजार में तेजी ही चाहते हैं। बाजार में तेजी ट्रंप की अच्छी नीतियों का नतीजा है।

वॉल स्ट्रीट जनरल ने कहा कि चीन से बातचीत को ट्रंप मजबूर होंगे। मंदी की आशंका ट्रंप को मजबूर करेगी। इस बीच US कैबिनेट सेक्रेटरी ने वॉल स्ट्रीट जनरल पर आरोप लगाए। US कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा कि वॉल स्ट्रीट जनरल चीन की जुबान बोल रहा है।

बोले फेड के अधिकारी

स्टीफन मिरान ने कहा कि दरों में तुरंत कटौती जरूरी है। टैरिफ की अनिश्चितता के वजह से कटौती जरूरी है। क्रिस्टोफर वालर ने कहा कि AI के अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 107.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 48,190.00के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.15 फीसदी चढ़कर 27,588.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ25,783.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 3,916.10 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top