Business

Angel One Q2 results: मुनाफा 50% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; ट्रेडिंग एक्टीविटीज में कमी का दिखा असर

Angel One Q2 results: मुनाफा 50% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; ट्रेडिंग एक्टीविटीज में कमी का दिखा असर

Last Updated on October 16, 2025 3:42, AM by Pawan

Angel One Q2 results: ब्रोकर फर्म Angel One Ltd ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50% घटकर ₹212 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹423 करोड़ था। रेवेन्यू में कमी और मार्जिन घटने के कारण प्रदर्शन दबाव में रहा, खासकर रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने के चलते।

रेवेन्यू और EBITDA में कमी

ऑपरेशन से रेवेन्यू 20% गिरकर ₹1,201 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹1,514 करोड़ था। ट्रेडिंग गतिविधियों में कमी और हाई-मार्जिन सेगमेंट में ग्राहक भागीदारी घटने का असर पड़ा। EBITDA 38.2% घटकर ₹415.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹671.9 करोड़ था। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 44.7% से घटकर 34.5% हो गया।

EBDAT में बढ़त और स्थिर मार्जिन

Angel One ने पहली तिमाही (Q1) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए एक बार का (one-off) विज्ञापन खर्च किया था। यह आमतौर पर कंपनी की नियमित लागत में नहीं आता। इस खर्च को एडजस्ट (हटा) करके अगर देखें, तो कंपनी की वास्तविक ऑपरेटिंग कमाई (EBDAT) 6.1% बढ़ी और ऑपरेटिंग मार्जिन 34.5% पर स्थिर रहा।

कंपनी की जानकारी और विस्तार

1996 में स्थापित Angel One (पहले Angel Broking) भारत की प्रमुख फुल-सर्विस रिटेल स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेडिंग, निवेश और सलाहकार सेवाएं देती है। कंपनी ने Tier II और III शहरों में डिजिटल ऑनबोर्डिंग और कम लागत वाली ऑफरिंग के जरिए क्लाइंट बेस तेजी से बढ़ाया है।

Angel One के शेयरों का हाल

Angel One के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान पहले 1.7% बढ़कर 2,445.00 रुपये बंद हुए। 1 महीने में स्टॉक 8.57% ऊपर गया है। हालांकि, एक साल में स्टॉक 24.18% गिरा है। इस साल यानी 2025 में भी अब तक एंजल वन के स्टॉक ने 18.97% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में स्टॉक ने 100.46% का रिटर्न दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top