Last Updated on October 15, 2025 14:57, PM by Khushi Verma
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 19.4 प्रतिशत घटकर 183.06 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 227.23 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 6099.75 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 5727.85 करोड़ रुपये थी।
15 अक्टूबर को टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी है। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से लगभग 7 प्रतिशत तक चढ़कर 2000 रुपये के हाई तक गई। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई है। कंपनी का मार्केट कैप 55200 करोड़ रुपये के करीब है।
