Uncategorized

Tata Communications Q2 Result: मुनाफे में 19% की गिरावट, लेकिन डेटा बिजनेस ने दिखाई मजबूती | Zee Business

Tata Communications Q2 Result: मुनाफे में 19% की गिरावट, लेकिन डेटा बिजनेस ने दिखाई मजबूती | Zee Business

Last Updated on October 15, 2025 14:58, PM by Khushi Verma

 

टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का इस बार का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. जहां एक तरफ मुनाफे में कमी आई है, वहीं रेवेन्यू और डेटा बिजनेस ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है.

मुनाफे में 19% की गिरावट

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर ₹183.21 करोड़ रह गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹227.27 करोड़ था. यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर मुनाफे में करीब 19.4% की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के अनुसार, मुनाफे में गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा (Fx) नुकसान और कुछ परिचालन लागतों में बढ़ोतरी रहा. इसके बावजूद कंपनी का समग्र प्रदर्शन स्थिर बना रहा.

डिजिटल पोर्टफोलियो ने दिखाई ताकत

इस तिमाही में कंपनी की कुल रेवेन्यू ₹6,100 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 6.5% अधिक है. पिछली तिमाही (Q1FY26) की तुलना में भी रेवेन्यू में 2.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी के डिजिटल पोर्टफोलियो और क्लाउड नेटवर्किंग बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ रही है. इससे Tata Communications की मार्केट पोजिशन और मजबूत हुई है.

EBITDA और मार्जिन में स्थिरता

Add Zee Business as a Preferred Source

कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortization) ₹1,174 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹1,137 करोड़ से 3.2% अधिक है. EBITDA मार्जिन 19% पर स्थिर बना हुआ है. डेटा सेगमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें EBITDA में 9.4% की ग्रोथ दर्ज की गई. यह कंपनी के लिए एक मजबूत संकेत है कि उसका कोर बिजनेस धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है.

मैनेजमेंट का बयान

टाटा कम्युनिकेशंस के एमडी और सीईओ ए.एस. लक्ष्मीनारायणन ने कहा, “हमने इस तिमाही में अच्छी गति बनाए रखी है, खासकर हमारे डिजिटल पोर्टफोलियो की डबल डिजिट ग्रोथ ने हमें मजबूती दी है. सरकारी प्रोजेक्ट्स में कुछ अहम जीत हासिल हुई हैं, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन में हमारी भूमिका और मजबूत हुई है. हमारी नई प्रोडक्ट लाइनों जैसे Voice AI और Cloud Networking को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.”

उनका कहना है कि आने वाले महीनों में इन नए डिजिटल सॉल्यूशंस की डिमांड और बढ़ेगी, जो कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ में मदद करेगी. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, कबीर अहमद शाकिर ने कहा, “हमारे Q2 के नतीजे हमारी मजबूत ऑपरेशनल डिसिप्लिन को दिखाते हैं. डेटा EBITDA मार्जिन में सुधार हुआ है और यह हमारे कोर बिजनेस की मजबूती को दर्शाता है. हमें भरोसा है कि साल की दूसरी छमाही में हमारे स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स मुनाफे और मार्जिन को और मजबूत करेंगे.”

टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन

टाटा कम्युनिकेशंस लगातार अपने टेक्नोलॉजी इनोवेशन और डिजिटल सॉल्यूशंस पर काम कर रही है. कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में Voice AI, Cloud Networking और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उसके रेवेन्यू के नए स्तंभ बन सकते हैं. सरकारी और एंटरप्राइज सेगमेंट में कंपनी ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स जीते हैं, जिनसे अगले कुछ क्वार्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है.

निवेशकों के काम की बात

भले ही कंपनी का नेट प्रॉफिट घटा हो, लेकिन रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA सुधार से यह साफ है कि कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत बना हुआ है. एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर डेटा बिजनेस की ग्रोथ इसी तरह बनी रहती है, तो आने वाले क्वार्टरों में मुनाफे में सुधार संभव है.

खबर से जुड़े FAQs 

1. Tata Communications का Q2FY26 नेट प्रॉफिट कितना रहा?

₹183.21 करोड़, जो सालाना आधार पर 19% कम है.

2. कंपनी की कुल रेवेन्यू में कितनी बढ़ोतरी हुई?

रेवेन्यू 6.5% बढ़कर ₹6,100 करोड़ रही.

3. EBITDA में क्या बदलाव हुआ?

EBITDA 3.2% बढ़कर ₹1,174 करोड़ हुआ.

4. कंपनी के सीईओ ने किन प्रोजेक्ट्स पर फोकस बताया?

Voice AI, Cloud Networking और डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट्स.

5. निवेशकों के लिए क्या संकेत हैं?

डेटा बिजनेस मजबूत है, आने वाले क्वार्टरों में मुनाफे में सुधार की उम्मीद है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top