Last Updated on October 15, 2025 7:10, AM by Pawan
स्थानीय शेयर बाजार में बीते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी। बीएसई सेंसेक्स 297 अंक टूटा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 82 अंक के नुकसान में रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी के बीच घरेलू बाजार में गिरावट आई थी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया था। अंत में यह 297.07 अंक यानी 0.36% की गिरावट के साथ 82,029.98 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 545.43 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 23 नुकसान में जबकि सात फायदे में रहे थे। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.85 अंक यानी 0.32% की गिरावट के साथ 25,145.50 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें C.E. Info Systems, Anand Rathi Wealth, MCX India, Usha Martin, Tata Investment, Tata Communications और SKF India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Tata Motors, Bajaj Finance, TCS, NTPC, Tata Steel, IndusInd Bank और Axis Bank के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
