Last Updated on October 15, 2025 18:04, PM by Khushi Verma
Share News: शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। बुधवार को सेंसेक्स जहां 575 अंक चढ़ गया वहीं निफ्टी 50 भी 178 अंक चढ़ गया। मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। सोना भी आज गरम ही रहा।
यह शेयर एक साल के उच्चतम स्तर पर
आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के शेयर 7.6% उछलकर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्मों ने इसके अच्छे लोन ग्रोथ (loan growth), स्थिर एसेट क्वालिटी (asset quality) और सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (net interest margin) में उम्मीद से कम गिरावट का ज़िक्र किया। इस सरकारी बैंक के शानदार नतीजों ने पीएसयू बैंक इंडेक्स (PSU Bank index) को भी 1.7% ऊपर पहुंचाया। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) के शेयर 8.9% चढ़े। सितंबर तिमाही में ज़्यादा मुनाफ़ा होने की वजह से यह फाइनेंशियल सेक्टर (financials) में सबसे ज़्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा। परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयर 7.2% बढ़े और आईटी (IT) शेयरों में सबसे आगे रहे। कंपनी के तिमाही नतीजों के अच्छे रहने से यह तेज़ी आई। लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर 2.3% चढ़े और निफ्टी की बढ़त में टॉप तीन योगदानकर्ताओं में से एक रहे। जेफरीज (Jefferies) ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) कंपनी के टारगेट प्राइस (target price) को बढ़ाया था।
ये शेयर गिर गए
इसके विपरीत, साइंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयर 6% गिर गए। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में कमज़ोर रेवेन्यू (revenue) और मुनाफ़े की रिपोर्ट दी थी।
विशेषज्ञों का क्या है कहना
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स (Vinod Nair, Head of Research at Geojit Investments) के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा “दो दिनों की बिकवाली के बाद राष्ट्रीय बाज़ार में थोड़ी तेज़ी आई है। फेड के चेयर (Fed chair) के बयानों में ब्याज दरों को लेकर नरमी और क्वांटिटेटिव टाइटनिंग (quantitative tightening) को खत्म करने के संकेत ने वैश्विक बाज़ार की भावना को बढ़ावा दिया है।” नायर ने आगे कहा, “अमेरिकी 10-वर्षीय यील्ड (US 10-year yield) में गिरावट आई, जबकि रुपया मज़बूत हुआ। इससे पता चलता है कि एफआईआई (FIIs) का रुझान भारत जैसे उभरते बाज़ारों की ओर बढ़ा है, जो अल्पावधि और मध्यावधि में घरेलू बाज़ार की दिशा तय कर सकते हैं। रियलटी (Realty) सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि ब्याज दरों में नरमी और आकर्षक वैल्यूएशन (valuation) थे। वहीं, वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों ने आईटी (IT) और मेटल (Metal) इंडेक्स को सहारा दिया।”
वैश्विक बाज़ार में क्या रहा
बुधवार को वैश्विक शेयर बाज़ारों में भी उछाल आया। हाल की गिरावट से कुछ हद तक उबरते हुए, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के चेयर जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के नरमी वाले बयान और वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर बैंकों के अच्छे नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। डॉलर कमज़ोर हुआ क्योंकि निवेशकों ने जोखिम वाली संपत्तियों की ओर रुख किया। यूरोप में, स्टॉक्स 600 (Stoxx 600) 0.7% चढ़ा। फ्रांस के सीएसी 40 (CAC 40) में 2.4% की ज़बरदस्त उछाल आई, क्योंकि एलवीएमएच (LVMH) के शेयर उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद 12% चढ़ गए, जिससे लग्जरी सेक्टर (luxury sector) में तेज़ी आई। अमेरिका के फ्यूचर्स (U.S. futures) में और तेज़ी के संकेत मिले। नैस्डैक फ्यूचर्स (Nasdaq futures) 0.5% और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स (S&P 500 futures) 0.4% ऊपर थे। एशिया में, जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का सबसे व्यापक सूचकांक MSCI 2.1% बढ़ा, जिसमें हांगकांग के शेयरों में 2% की बढ़त सबसे आगे रही।
सोना भी चढ़ा
इस बीच, स्पॉट गोल्ड (spot gold) पहली बार $4,200 प्रति औंस के पार चला गया। भू-राजनीतिक तनाव (geopolitical tensions) और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच निवेशक सुरक्षा की तलाश में थे, जिससे सोने की रिकॉर्ड-तोड़ दौड़ जारी रही
