Markets

Diwali Stocks: इस दिवाली इन 5 शेयरों पर बरसेगा पैसा, रेलिगेयर ब्रोकिंग की चॉइस; मिल सकता है 27% तक रिटर्न

Diwali Stocks: इस दिवाली इन 5 शेयरों पर बरसेगा पैसा, रेलिगेयर ब्रोकिंग की चॉइस; मिल सकता है 27% तक रिटर्न

Last Updated on October 15, 2025 18:44, PM by Pawan

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने 2025 के लिए दिवाली स्टॉक्स की लिस्ट रिलीज कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में एवरेज 27 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। संवत 2082 में निवेशक इन शेयरों के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ समेत 5 नाम शामिल हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस कितना रखा है, आइए जानते हैं…

Power Finance Corporation

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इस शेयर के लिए अगले 12 महीनों के लिए ₹502 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा कीमत से 26.6% ज्यादा है। अच्छी परफॉरमेंस डिलीवर करने वाला डायवर्सिफाइड ग्रोथ इंजन, रिजीलिएंट प्रॉफिटेबिलिटी और स्थिर एसेट क्वालिटी इस शेयर पर बुलिश होने के प्रमुख कारण हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2025-2027 में शुद्ध मुनाफा 12.3% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।

एचडीएफसी लाइफ के शेयर ₹870 प्रति शेयर तक जा सकते हैं। यह मौजूदा भाव से 17% की संभावित बढ़त दर्शाता है। डिजिटल पहलों और डायवर्सिफाइड डिस्ट्रीब्यूशन पर लगातार फोकस कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बढ़ावा देता है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2027 तक 17% की एम्बेडेड वैल्यू CAGR की उम्मीद है। रिजीलिएंट बिजनेस मॉडल और क्लीय​र ग्रोथ ड्राइवर तेजी को सपोर्ट करते हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लिए ₹1,600 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा भाव से 16.4% ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि न्यू एनर्जी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन में कंपनी के लगातार निवेश, इसे अगले ग्रोथ साइकिल में उभरते अवसरों का फायदा उठाने के लिए अच्छी पोजिशन में रखते हैं। न्यू एनर्जी बिजनेस, वैल्यू क्रिएशन का अगला इंजन बनने के लिए तैयार है। O2C बिजनेस से हासिल कैश फ्लो एक नए मीडिया पावरहाउस को फाइनेंस करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का भविष्य मजबूत बना हुआ है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2025-2027 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10% और EBITDA 15.1% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।

यह शेयर मौजूदा लेवल से 14% तक की बढ़ोतरी देख सकता हे। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ₹327 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इसके पीछे वजह कंपनी का अच्छा एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) और मजबूत कैपिटलाइजेशन है। ब्रोकरेज का मानना है कि एमएंडएम फाइनेंशियल की ग्रोथ इसकी पेरेंट कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बाजार में मजबूत स्थिति से जुड़ी है। मार्जिन विस्तार और एफिशिएंसी से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा मिलता है। बेहतर लागत दक्षता और स्थिर एसेट क्वालिटी के कारण यह कंपनी कमाई की अच्छी रफ्तार के लिए तैयार है।

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए ₹478 प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह मौजूदा कीमत से 12.4% ज्यादा है। रेलिगेयर ने कहा कि कंपनी की अच्छी परफॉरमेंस, वडराज की खरीद के जरिए रणनीतिक विस्तार, कंपनी की भविष्य में कमाई अच्छी रहने के साफ संकेत देते हैं।

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top