Last Updated on October 15, 2025 14:58, PM by Khushi Verma
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 151.50 रुपए यानी 8.17 फीसदी की बढ़त के साथ 2008 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,016.40 रुपए और दिन का लो 1,895.10 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,145 रुपए और 52 वीक लो 1,613.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,410,264 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 99,845 करोड़ रुपए है।
