Last Updated on October 14, 2025 11:45, AM by Khushi Verma
Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार 14 अक्टूबर को कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर लगभग 40% तक की गिरावट देखने को मिली। इससे कई निवेशकों को हैरानी हुई। हालांकि इसमें घबराने की बात नहीं है। दरअसल टाटा मोटर्स के शेयर डीमर्जर के चलते दो हिस्सों में बंट गए हैं। इसके चलते इसके शेयरों का भाव भी उसी अनुपात में एडजस्ट हुआ है।
असल में यह शेयर अब केवल कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस (Passenger Vehicle Business) का प्रतिनिधित्व करता है। क्योंकि Tata Motors ने हाल ही में अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस (Commercial Vehicle Business) को अलग कर दिया है। नई कंपनी का नाम अब टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड होगा।
एनएसई पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयर 400 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि BSE पर इसका ओपनिंग प्राइस 399 रुपये रहा। यह भाव एक स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सिस्टम के जरिए तय किया गया। हालांकि लिस्टिंग के बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयर 2% फिसलकर 391.35 रुपये तक पहुंच गए।
इससे पहले कंपनी ने डीमर्जर के लिए इस महीने की शुरुआत में 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी।। इसका मतलब यह था कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक Tata Motors के शेयर थे, वे डीमर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) के शेयर पाने के योग्य होंगे। निवेशकों को टाटा मोटर्स के हर एक शेयर बदले TMLCV का एक शेयर (1:1 अनुपात)मिलेगा।
डिमर्जर का उद्देश्य क्या है?
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पिछले साल अगस्त में अपने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजस व्हीकल बिजनेस को अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में बांटने का फैसला किया था। इस कदम का उद्देश्य दोनों बिजनेस पर अलग-अलग फोकस लाना, पूंजी का बेहतर उपयोग करना और भविष्य की ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाना था। डिमर्जर के बाद पैसेंजर व्हीकल इकाई का नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPVL) होगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल इकाई टाटा मोटर्स Tata Motors (TML) नाम से नवंबर में बाजार में सूचीबद्ध होगी।
शेयरों का हाल
टाटा मोटर्स के शेयर के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग सात प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं साल 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 11% की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 5 सालों में टाटा मोटर्स के शेयरों ने 420% तक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
