Uncategorized

LG का शेयर 50% ऊपर ₹1,715 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस 1,140 रुपए था, निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 का मुनाफा

LG का शेयर 50% ऊपर ₹1,715 पर लिस्ट:  इश्यू प्राइस 1,140 रुपए था, निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 का मुनाफा

Last Updated on October 14, 2025 11:46, AM by Khushi Verma

 

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर आज (14 अक्टूबर) स्टॉक मार्केट में 50% ऊपर 1,715 रुपए पर लिस्ट हुए।

 

कंपनी ने इसका इश्यू प्राइस ₹1140 तय किया था। यानी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 की कमाई हो गई है। यह मार्केट के उम्मीद के काफी बेहतर शुरुआत है, क्योंकि इसका GMP 37% था।

कंपनी का शेयर अभी 3.41% नीचे 1,656 रुपए पर कारोबार कर रहा है। LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 7 अक्टूबर को ओपन हुआ था, जिसमें निवेश के लिए 9 अक्टूबर तक बोली लगाने का मौका था। तीन दिनों में इश्यू कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस इश्यू में कंपनी ने 15% हिस्सेदारी बेची है

इस IPO में कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने 10.18 करोड़ शेयर्स बेचे, जिसकी वैल्यू 11,607 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी होगी। इश्यू में कंपनी ने कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किया था।

यह दूसरा मौका है जब किसी दक्षिण कोरियाई कंपनी का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में आ रहा है। पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ आया था और कंपनी BSE-NSE में लिस्ट हुई थी।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने उत्पाद भारत और विदेशों में B2C (कंज्यूमर) और B2B (बिजनेस) ग्राहकों को बेचती है। यह कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है। इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा और पुणे में हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 1958 में दक्षिण कोरिया में गोल्डस्टार के नाम से हुई थी। भारत में इसकी एंट्री जनवरी 1997 हुई। फरवरी 2025 तक कंपनी 2,300 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। जून 2025 के अनुसार कंपनी ने 6,337 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। इस दौरान ₹513 करोड़ का प्रॉफिट कमाया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top