Last Updated on October 14, 2025 2:47, AM by Pawan
Dividend Stocks: स्मॉलकैप कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए के लिए स्पेशनल इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ₹22.50 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगी, जो ₹10 के फेस वैल्यू पर 225% है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 अक्टूबर को हुई बैठक में मंजूर किया गया।
23 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट
यूनिपार्ट्स इंडिया ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘विशेष अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला कंपनी की मजबूत कैश पोजीशन को देखते हुए लिया गया है।’ इस डिविडेंड के लिए 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस दिन तक यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयरधारक रहने वाले निवेशक ही डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा।
यूनिपार्ट्स इंडिया Q1 नतीजे
यूनिपार्ट्स इंडिया के स्टैंडअलोन नतीजों के अनुसार, पहली तिमाही में नेट सेल्स ₹161.68 करोड़ पर पहुंच गई। यह पिछले साल की इसी तिमाही में ₹153.12 करोड़ के मुकाबले 5.59% की बढ़ोतरी है। नेट प्रॉफिट ₹14.63 करोड़ हुआ, जो जून 2024 में ₹13.10 करोड़ था, इसमें 11.63% की ग्रोथ हुई।
कंपनी का EBITDA ₹27.07 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹25.67 करोड़ की तुलना में 5.45% सालाना आधार पर बढ़ोतरी है। ईपीएस (EPS) भी ₹3.24 पर पहुंचा, जो जून 2024 में ₹2.90 था।
यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर
यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर सोमवार को NSE पर 1.06% की बढ़त के साथ 480.00 रुपये बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 16.52% चढ़ा है। वहीं, 6 महीने में 50.56% का रिटर्न दिया है। यूनिपार्ट्स इंडिया का 52 वीक का लो-लेवल 464.00 रुपये और हाई 496 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.16 हजार करोड़ रुपये है।
यूनिपार्ट्स इंडिया का बिजनेस
यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो ऑफ-हाईवे गाड़ियों के लिए जरूरी पार्ट्स और सिस्टम बनाती है। जैसे कि ट्रैक्टर, डंपर, बुलडोजर, क्रेन और कुछ बड़े निर्माण या कृषि मशीनरी। यह कंपनी कृषि, निर्माण, खनन और वनस्पति विज्ञान जैसे क्षेत्रों के लिए 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम, प्रिसिजन पार्ट्स, पावर टेक-ऑफ, हाइड्रोलिक सिलेंडर और अन्य कंपोनेंट्स तैयार करती है।
इसके उत्पाद OEM और आफ्टरमार्केट ग्राहकों को दिए जाते हैं और 25 से ज्यादा देशों में निर्यात होते हैं। कंपनी के पास भारत, अमेरिका और यूरोप में प्रोडक्शन यूनिट और गोदाम हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
