Last Updated on October 14, 2025 7:45, AM by Pawan
OIL India Ltd Update: महारत्न पीएसयू ऑयल इंडिया लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद अपडेट आया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि अपनी प्रमुख बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में से एक, नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी उत्पाद पाइपलाइन (NSPL) के अपग्रेडेशन का मैकेनिकल काम पूरा कर लिया है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटे का साथ 15 साल का एक दीर्घकालिक समझौता किया है . हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में ऑयल इंडिया लिमिटेड का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है. पिछले 5 दिन में 2.69% तक टूट चुका है.
1.72 MMTPA से बढ़कर 5.5 MMTPA करना लक्ष्य
ऑयल इंडिया लिमिटेड का इस अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का अहम उद्देश्य मौजूदा पाइपलाइन की ट्रांसपोर्ट क्षमता को 1.72 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) से बढ़ाकर 5.5 MMTPA करना है.
ट्रांसपोर्टेशन ढांचा होगा मजबूत
-
- क्षमता में बढ़ोतरी से नुमालीगढ़ रिफाइनरी से आने वाले ज्यादा प्रोडक्ट्स को संभालने के लिए ऑयल इंडिया का ट्रांसपोर्टेशन का ढांचा और मजबूत होगा.
-
- प्रोजेक्ट सीधे तौर पर चल रही नुमालीगढ़ रिफाइनरी विस्तार प्रोजेक्ट का समर्थन करती है, जिसके तहत रिफाइनरी की क्षमता 3.0 MMTPA से बढ़ाकर 9.0 MMTPA की जा रही है.
-
- असम और वेस्ट बंगाल तक फैली इस पाइपलाइन प्रोजेक्ट में पांच पंप स्टेशन और एक रसीद टर्मिनल शामिल हैं.
नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी पाइपलाइन (NSPL) अपग्रेडेशन
विवरण | पुरानी क्षमता | नई क्षमता |
पाइपलाइन क्षमता | 1.72 MMTPA | 5.5 MMTPA |
नुमालीगढ़ रिफाइनरी क्षमता | 3.0 MMTPA | 9.0 MMTPA |
15 साल का गैस बिक्री समझौता
ऑयल इंडिया और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ यह दीर्घकालिक गैस बिक्री और खरीद समझौता 15 साल का है.
पावर स्टेशन की नेचुरल सप्लाई बढ़ेगी
-
- समझौते के तहत OIL असम के डिब्रूगढ़ के बोकुलोनी में स्थित NEEPCO के असम गैस आधारित पावर स्टेशन को 1.4 MMSCMD नेचुरल गैस की निरंतर सप्लाई करेगी.
-
- पावर प्लांट असम का सबसे बड़ा गैस आधारित बिजली प्लांट है जो क्षेत्र की बिजली की मांग को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
सोमवार के कारोबारी सत्र के अंत में ऑयल इंडिया लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.43% या 1.80 अंकों की गिरावट के साथ 416.35 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.69% या 11.45 अंक कमजोर होकर 414.50 रुपए पर बंद हुआ है. शेयर का 52 वीक हाई 590.95 रुपए और 52 वीक लो 325 रुपए है. इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर 5.17% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 13.27% रिटर्न दिया है. सालभर से शेयर में 29.30% गिरावट आई है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
सवाल: ऑयल इंडिया ने हाल ही में कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट पूरा किया है?
जवाब: ऑयल इंडिया ने 12 अक्टूबर, 2025 को नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी उत्पाद पाइपलाइन (NSPL) के अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का मैकेनिकल कार्य पूरा कर लिया है.
सवाल: इस NSPL पाइपलाइन की क्षमता कितनी बढ़ाई गई है?
जवाब: इस पाइपलाइन की क्षमता 1.72 MMTPA से बढ़ाकर 5.5 MMTPA कर दी गई है ।
सवाल: यह पाइपलाइन प्रोजेक्ट क्यों महत्वपूर्ण है?
जवाब: यह प्रोजेक्ट नुमालीगढ़ रिफाइनरी की बढ़ी हुई क्षमता को संभालने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है.
सवाल: OIL ने NEEPCO के साथ क्या समझौता किया है?
जवाब: OIL ने NEEPCO के साथ असम के बोकुलोनी पावर प्लांट को 15 वर्षों तक 1.4 MMSCMD गैस की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है.
सवाल: बोकुलोनी पावर प्लांट का क्या महत्व है?
जवाब: यह असम का सबसे बड़ा गैस आधारित पावर प्लांट है और क्षेत्र की बिजली की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
