Uncategorized

धनतेरस से पहले निवेशकों की दिवाली, MCX पर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी में भी तूफानी तेजी!

धनतेरस से पहले निवेशकों की दिवाली, MCX पर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी में भी तूफानी तेजी!

 

MCX Gold and Silver: धनतेरस और दिवाली से पहले भारतीय कमोडिटी मार्केट MCX में सोने और चांदी दोनों ही धातुओं में जोरदार तेजी दर्ज की है. ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोने की कीमतों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. इस तूफानी तेजी ने निवेशकों की त्योहारी सीजन से पहले मालामाल कर दिया है. सोने की कीमत में 3200 रुपए से भी ज्यादा का उछाल आया है, जिसने 1,24,629 रुपए के अपने पिछले ऑल टाइम हाई को पार कर लिया है.

इंटरनेशनल मार्केट में भी चमका सोना

MCX के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत 125 डॉलर की बढ़त के साथ 4125 के स्तर को पार कर गई है, जिसने घरेलू कीमतों को और बढ़ावा मिला है.

1.24 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव

    • MCX फ्यूचर्स पर 5 दिसंबर 2025 वायदा के लिए सोने का भाव 1,24,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जिसमें एक ही दिन में 2.71 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की है.

24 कैरेट सोने का दाम

    • आपको बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,24,155 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि इससे पहले शुक्रवार को 1,21,525 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

 

    • 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,13,726 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,11,317 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 93,116 रुपए हो गया है, जो कि पहले 91,144 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

 

सोने की कीमतें

विवरण नई कीमत (प्रति 10 ग्राम)  

पुरानी कीमत / बढ़त

 

MCX सोना (5 दिसंबर वायदा) ₹1,24,650  

+2.71% (>₹3200)

 

IBJA सोना (24 कैरेट) ₹1,24,155 ₹1,21,525
IBJA सोना (22 कैरेट) ₹1,13,726 ₹1,11,317
IBJA सोना (18 कैरेट) ₹93,116 ₹91,144
अंतरराष्ट्रीय सोना >$4125 प्रति औंस +$125

चांदी में भी दमदार तेजी

सोने की तरह ही चांदी ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 5 दिसंबर 2025 वायदा के लिए चांदी का भाव 1,54,648 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है, जिसमें 5.59 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई है.

वैश्विक बाजार में भी चमकी चांदी

    • वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों में 6 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है. चांदी की इस जोरदार तेजी का असर MCX ICOMDEX सिल्वर इंडेक्स पर भी दिखा.

 

    • MCX ICOMDEX सिल्वर इंडेक्स 5.68 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक चांदी का दाम 10,825 रुपए बढ़कर 1,75,325 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,64,500 रुपए प्रति किलो था.

 

चांदी की कीमतें

विवरण नई कीमत (प्रति किलो)  

पुरानी कीमत / बढ़त

 

MCX चांदी (5 दिसं. वायदा) ₹1,54,648 +5.59%
IBJA चांदी ₹1,75,325  

₹1,64,500 (+₹10,825)

 

अंतरराष्ट्रीय चांदी >6% की बढ़त

इन कॉमोडिटीज में देखी गई मजबूती

सोने और चांदी के अलावा दूसरी कमोडिटीज में भी मजबूती देखी गई है. कॉपर में 4.02 फीसदी और कच्चे तेल में 0.88 फीसदी की बढ़त देखी गई है. इस दमदार तेजी के चलते MCX का बुलियन इंडेक्स 3.50 फीसदी की बढ़त के साथ 29,435.27 पर बंद हुआ. केवल लेड ही एकमात्र ऐसी धातु रही जिसमें 0.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल स्तर पर बने पॉजिटिव माहौल के कारण कीमती धातुओं में यह जोरदार उछाल आया है, जिससे निवेश को बड़ा मुनाफा हुआ.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: सोने और चांदी की कीमतों में इतनी तेजी क्यों आई?

जवाब: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने पॉजिटिव माहौल के कारण कीमती धातुओं में यह जोरदार उछाल आया है.

सवाल: सोने का नया रिकॉर्ड स्तर क्या है?

जवाब: MCX पर 5 दिसंबर वायदा के लिए सोने का भाव ₹1,24,650 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इसमें एक ही दिन में ₹3,200 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई.

सवाल: चांदी की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई?

जवाब: MCX पर चांदी का भाव 5.59% बढ़कर ₹1,54,648 प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं, IBJA के अनुसार चांदी का दाम ₹10,825 बढ़कर ₹1,75,325 प्रति किलो पर पहुंच गया.

सवाल: 22 कैरेट सोने का नया दाम क्या है?

जवाब: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर ₹1,13,726 हो गई है.

सवाल: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का प्रदर्शन कैसा रहा?

जवाब: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत $125 बढ़कर $4125 के स्तर को पार कर गई और चांदी की कीमतों में 6% से अधिक का उछाल दर्ज किया गया.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top