Last Updated on October 13, 2025 8:55, AM by Pawan
सोमवार, 13 अक्टूबर को एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HCL Technologies, जस्ट डायल, सिग्नेचर ग्लोबल, ल्यूपिन समेत कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। इनमें से कुछ कंपनियों ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद और वीकेंड पर सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे और बिजनेस अपडेट जारी किए। वहीं कुछ कंपनियां सोमवार को तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली हैं। इसके अलावा बिजनेस से जुड़े कुछ नए डेवलपमेंट्स के चलते भी कुछ शेयरों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही 13 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में टाटा कैपिटल की लिस्टिंग होने वाली है…
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
HCL Technologies, आनंद राठी वेल्थ, डेन नेटवर्क्स, जस्ट डायल, लोटस चॉकलेट कंपनी और स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स
इन शेयरों पर रहेगी नजर
Avenue Supermarts: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 685.01 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 16676.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने तिमाही के दौरान 8 नए स्टोर खोले।
Waaree Renewable Technologies: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 117.4% बढ़कर 116.3 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 47.7% बढ़कर 774.8 करोड़ रुपये हो गया।
Signature Global: सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी की प्रीसेल्स सालाना आधार पर 28% गिरकर 2,010 करोड़ रुपये पर आ गई। कलेक्शन 2% बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गए।
Adani Energy Solutions: सितंबर 2025 तिमाही में सिस्टम उपलब्धता 99.63% पर मजबूत बनी हुई है। कलेक्शन एफिशिएंसी 100.59% पर मजबूत बनी हुई है। ट्रांसमिशन बिजनेस के 13 प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर बुक अब 60,004 करोड़ रुपये हो गई है।
Phoenix Mills: सितंबर 2025 तिमाही में सभी चालू मॉल में खुदरा विक्रेताओं की खपत 13% बढ़ी। ग्रॉस रेजिडेंशियल सेल्स सितंबर 2024 तिमाही के 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये हो गई। कलेक्शन 60 करोड़ रुपये से बढ़कर 115 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
Lupin: US FDA ने कंपनी के समरसेट, न्यू जर्सी स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन किया है। यह 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चला और एक ऑब्जर्वेशन के साथ खत्म हुआ।
Kotak Mahindra Bank: बैंक ने घोषणा की है कि सोनाटा फाइनेंस का BSS माइक्रोफाइनेंस के साथ विलय हो गया है। दोनों एंटिटीज कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां हैं।
Mahindra Lifespace Developers: कंपनी को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में चार आवासीय सोसाइटीज के रीडेवलपमेंट के लिए पसंदीदा पार्टनर के रूप में चुना गया है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित विकास क्षमता 800 करोड़ रुपये है। इसके अलावा महिंद्रा लाइफस्पेस ने पुणे में 13.46 एकड़ भूमि खरीदी है।
Hindustan Construction Company: कंपनी ने ओडिशा में आदित्य एल्युमीनियम स्मेल्टर विस्तार प्रोजेक्ट के तहत पॉट शेल्स और सुपरस्ट्रक्चर के फैब्रिकेशन, सप्लाई और इरेक्शन के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज से 204 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
Sanofi Consumer Healthcare India: नरहरि नायडू ने संगठन के बाहर नए अवसरों की तलाश के लिए 15 अक्टूबर से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Travel Food Services: कंपनी की सहायक कंपनी, टीएफएस गुड़गांव एयरपोर्ट सर्विसेज ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर फूड एंड बेवरेज आउटलेट शुरू करने, चलाने, मैनेज करने और मेंटेन करने के लिए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है।
NTPC Green Energy: कंपनी ने जापान की एनईओएस कॉर्पोरेशन के साथ एनईओएस को ग्रीन मेथनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव उत्पादों की सप्लाई के लिए एक एमओयू साइन किया है।
Allied Blenders and Distillers: कंपनी ने जयंत भालचंद्र मनमडकर को 10 अक्टूबर से अपना सीएफओ नियुक्त किया है।
