Last Updated on October 13, 2025 13:37, PM by Pawan
Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजार में आज 13 अक्टूबर को तेज गिरावट देखने को मिली। लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बाजार लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,200 के नीचे चला गया।
सुबह 10:04 बजे के करीब, सेंसेक्स 320.79 अंक या 0.39% गिरकर 82,180.03 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 93.45 अंक या 0.37% टूटकर 25,191.90 पर कारोबार कर रहा था। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी लगभग 0.5% की गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक बिकवाली आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली, जबकि ऑटो शेयरों में हल्की तेजी दिखी।
1. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन से इंपोर्ट पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे ग्लोबल बाजारों में डर का माहौल बना। इस खबर के बाद एनवीडिया, टेस्ला, एमेजॉन और AMD जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।
भारत में भी आईटी सेक्टर पर इसका असर दिखा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 230 अंक गिरकर 35,377.55 पर पहुंच गया। इंफोसिस का शेयर भी कारोबार के दौरान 1% से ज्यादा टूट गया।
हालांकि जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार का मानना है कि यह डर अस्थायी है। उन्होंने कहा, “ट्रंप की टिप्पणियों से लगता है कि वह पहले की तरह पीछे हट सकते हैं। इसलिए यह ‘सैबर रैटलिंग’ अधिक दिन नहीं चलेगी।” एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर अमेरिका भारत पर यह टैरिफ नहीं बढ़ाता, तो विदेशी निवेशक चीन से पैसा निकालकर भारत की ओर रुख कर सकते हैं।
2. मुनाफावसूली (Profit Booking)
भारतीय शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,253 अंक (1.6%) और निफ्टी 391 अंक (1.6%) बढ़ा था। निफ्टी ने सितंबर के बाद पहली बार शुक्रवार को 25,300 का स्तर बार पार किया था। ऐसे में निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफा वसूला, जिससे बाजार में गिरावट आई।
3. इंडियाविक्स (India VIX) में उछाल
शेयक बाजार की अस्थिरता को मापने वाला इंडिकेटर इंडिया वीआईएस (India VIX) सोमवार को 11% बढ़कर 11.25 पर पहुंच गया। इस उछाल से निवेशकों की सतर्कता बढ़ी और जोखिम लेने की इच्छा कम हुई, जिससे शेयरों पर दबाव बना।
4. सोने की कीमतों में उछाल
सोने की कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर फ्यूचर्स में सोना का भाव ₹1,23,680 प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स में भी 1% से अधिक की तेजी रही। यह तेजी बताती है निवेशकों ने जोखिम भरे शेयर बाजारों से पैसा निकालकर ‘सेफ हेवन’ यानी सोने में निवेश बढ़ाया है, जिससे शेयरों में बिकवाली तेज हुई।
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया के अनुसार, “निफ्टी के लिए 25,000–24,900 का जोन अहम सपोर्ट रहेगा।” वहीं, PL कैपिटल ने कहा कि दिन के लिए 25,150 का स्तर बाजार का महत्वपूर्ण सपोर्ट है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
