Markets

Kfin Technologies 4% चढ़ा, सिटी ने एक झटके में ‘सेल’ से ‘बाय’ की रेटिंग; आगे और कितना चढ़ सकता है शेयर

Kfin Technologies 4% चढ़ा, सिटी ने एक झटके में ‘सेल’ से ‘बाय’ की रेटिंग; आगे और कितना चढ़ सकता है शेयर

Last Updated on October 13, 2025 11:53, AM by Khushi Verma

केफिन टेक्नोलोजिज के शेयरों में 13 अक्टूबर को दिन में 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 1117.95 रुपये के हाई तक चली गई। ब्रोकरेज फर्म सिटी से इस शेयर को ‘डबल अपग्रेड’ मिला है। सिटी ने रेटिंग को ‘सेल’ से सीधा ‘बाय’ कर दिया है। टारगेट प्राइस को 1100 रुपये से 13 प्रतिशत बढ़ाकर 1215 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शुक्रवार को शेयर के बंद भाव से 10.4 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा कि केफिन टेक म्यूचुअल फंड में अच्छे फ्लो और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है। कंपनी को एसेंट की वैश्विक क्षमताओं और प्राइमरी मार्केट की तेजी से मदद मिल रही है। इस साल अप्रैल में केफिन टेक्नोलोजिज ने लगभग 3.5 करोड़ डॉलर में सिंगापुर की एसेंट फंड सर्विसेज में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया था। सौदे के बाद CNBC-TV18 के साथ बातचीत में केफिन टेक ने कहा कि इस खरीद के बाद अंतरराष्ट्रीय कारोबार कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 50% तक का योगदान देना शुरू कर देगा।

सिटी का कहना है कि Kfin Tech को टेलीस्कोपिक प्राइसिंग के कम दबाव और छोटे क्लाइंट्स की अधिक हिस्सेदारी का फायदा मिलता है। कंपनी अपनी प्रोडक्ट कैपेसिटी को लगातार बढ़ा रही है, जिससे रेवेन्यू में डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि प्रमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी बिक्री की आशंका बनी हुई है।

2022 में लिस्ट हुई थी KFin Tech

KFin Technologies का मार्केट कैप 19100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी शेयर बाजारों में दिसंबर 2022 में लिस्ट हुई थी। इसका 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 2.59 गुना भरा था। शेयर 2 साल में 137 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 6 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस शेयर पर कवरेज देने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 14 ने “बाय” रेटिंग दी है। 2 ने “होल्ड” और 2 ने “सेल” रेटिंग दी है।

केफिन टेक्नोलोजिज का अप्रैल-जून 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 264.45 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 76.10 करोड़ रुपये रहा। ​पूरे वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,055.50 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 325.55 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top