Markets

Diwali Stocks 2025: प्रभुदास लीलाधर ने बताए 8 दमदार स्टॉक्स, जो आपके पोर्टफोलियो को बनाएंगे चमकदार

Diwali Stocks 2025: प्रभुदास लीलाधर ने बताए 8 दमदार स्टॉक्स, जो आपके पोर्टफोलियो को बनाएंगे चमकदार

Last Updated on October 13, 2025 11:54, AM by Khushi Verma

Diwali Stocks to BUY: देश की जानी-मानी फाइनेंशियल सर्विस फर्म प्रभुदास लीलाधर ने दिवाली 2025 और संवत 2082 के लिए अपने मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज ने कुल आठ स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इस रिपोर्ट को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख की अगुआई में तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के दिवाली स्टॉक पिक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर खास फोकस रखा गया है। इन शेयरों में रियल एस्टेट, एनर्जी, ऑटो, टेक और रिटेल सेक्टर के दिग्गज नाम शामिल हैं।

1. अनंत राज ( Anantraj)

प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर को 695 रुपये के मौजूदा भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस पहले 940 रुपये और फिर 1100 रुपये रखा गया है। वहीं, स्टॉप लॉस ₹645 पर रखने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर के RSI ने मजबूती दिखाई है, जो आने वाले सत्रों में नए उच्च स्तरों तक पहुंचने की संभावना को बढ़ाता है। चार्ट पैटर्न भी मजबूत दिखाई दे रहा है और वॉल्यूम में निरंतर बढ़ोतरी यह संकेत दे रही है कि निकट भविष्य में स्टॉक में नई तेजी देखने को मिल सकती है।

2. एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering)

 

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 872 रुपये के मौजूदा भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,100 से 1,250 रुपये रखा गया है। वहीं, स्टॉप लॉस ₹780 पर रखने की सलाह दी गई है।

तकनीकी चार्ट के अनुसार, स्टॉक ने हाल में मजबूत तेजी के बाद एक छोटी गिरावट दिखाई, जिसमें इसे 825 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिला। इसके बाद शेयर ने अच्छा कंसॉ लिडेशन दिखाया है और अब एक बार फिर से तेजी के संकेत दे रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि स्टॉक में वॉल्यूम में बढ़ोतरी और RSI के ओवरबॉट जोन से नीचे आने के बाद अब नया पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल सकता है।

3. हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper)

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुस्तान कॉपर का मौजूदा बाजार मूल्य 355 रुपये है और इसके लिए 405 से 440 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। वहीं, स्टॉप लॉस ₹300 पर रखने की सलाह दी गई है।

पिछले एक महीने में यह स्टॉक ₹245 के स्तर से लगातार ऊपर चढ़ते हुए ₹355 तक पहुंचा है, जो एक मजबूत अपट्रेंड को दिखाता है। तकनीकी रूप से RSI मजबूत बना हुआ है, जिससे संकेत मिलते हैं कि थोड़ी स्थिरता या हल्की गिरावट के बाद भी यह शेयर आगे बढ़ सकता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि वॉल्यूम में तेजी और मजबूत चार्ट पैटर्न इस शेयर को और ऊपर ले जा सकते हैं।

4. हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 120 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस ₹150 से 165 रुपये का रखा गया। वहीं स्टॉप लॉस ₹106 पर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

चार्ट पर यह स्टॉक एक फ्लैग पैटर्न बना रहा है, जो आमतौर पर आगे की तेजी का संकेत होता है। तकनीकी संकेतकों के अनुसार, RSI अब ओवरबॉट जोन से नीचे आ चुका है, जिससे यह नया अपट्रेंड शुरू करने के लिए बेहतर स्थिति में है।

विश्लेषकों का कहना है कि वॉल्यूम में तेज उछाल और पॉजिटिव प्राइस एक्शन इस शेयर को फिर से ऊपर की ओर ले जा सकता है।

5. स्विगी (Swiggy)

प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर को 425 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस ₹530 से ₹580 रुपये रखा गया है। वहीं स्टॉप लॉस 370 रुपये पर लगाने का कहा गया है।

पिछले चार महीनों में स्विगी के शेयरों ने मजबूत सुधार दिखाया है। तकनीकी रूप से यह स्टॉक ‘असेंडिंग चैनल पैटर्न’ में ट्रेंड कर रहा है। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, RSI इंडिकेटर ने पॉजिटिव ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दिया है, जिससे यह साफ है कि स्टॉक में तेजी की संभावना बनी हुई है।

6. टीवीएस मोटर (TVS Motor)

ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 3,460 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 4100 रुपये से 4,550 रुपया तय किया गया है। वहीं, स्टॉप लॉस 300 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 3-4 सालों में टीवीएस मोटर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। हाल में कुछ समय तक कंसॉलिडेशन के बाद अब यह दोबारा मजबूती के संकेत दिखा रहा है। RSI अब ओवरबॉट जोन से नीचे आकर एक पॉजिचिव जोन में है, जिससे संकेत मिलता है कि शेयर में फिर से नया उछाल देखने को मिल सकता है।

7. वीए टेक वाबैग (VA Tech Wabag)

ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 1,432 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,770 रुपये से 1,900 रुपये तय किया गया है। वहीं, स्टॉप लॉस 1,270 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हालिया गिरावट के बाद शेयर में फिर से मजबूती के संकेत दिखाई दे रहे हैं। यह स्टॉक ₹1,390 के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट बनाते हुए ‘डबल बॉटम पैटर्न’ दिखा रहा है, जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार, RSI इंडिकेटर ने भी पॉजिटिव ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दिया है, जिससे यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में स्टॉक में तेजी जारी रह सकती है।

8. वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail)

ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 838 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,030 रुपये से 1,130 रुपये तय किया गया है। वहीं, स्टॉप लॉस 730 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इस शेयर ने हाल में ₹700 के स्तर से मजबूत रिकवरी दिखाई है। स्टॉक ने 200-दिनों और 100-दिनों के SMA को पार करते हुए एक नया अपट्रेंड शुरू किया है। डेली चार्ट पर यह स्टॉक ‘फ्लैग पैटर्न’ बना रहा है, जो आने वाले दिनों में एक और राउंड की तेजी का संकेत देता है। RSI इंडिकेटर ने भी मजबूती दिखाई है, जिससे स्टॉक में और तेजी की संभावना बन रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top